कैंप में 1250 मरीजों का चेकअप, मुफ्त दी दवा

बाबा बैरसीआणा साहिब चैरिटेबल अस्पताल द्वारा मुफ्त मेडिकल चेकअप कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Jul 2021 03:34 PM (IST) Updated:Mon, 19 Jul 2021 03:34 PM (IST)
कैंप में 1250 मरीजों का चेकअप, मुफ्त दी दवा
कैंप में 1250 मरीजों का चेकअप, मुफ्त दी दवा

संवाद सूत्र, दिड़बा (संगरूर)

बाबा बैरसीआणा साहिब चैरिटेबल अस्पताल द्वारा मुफ्त मेडिकल चेकअप कैंप लगाया गया। इसमें एसडीएम दिड़बा डा. सिमरप्रीत कौर ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। कैंप में डा. अजय कुमार एमडी मेडिसन, डा. एसके गोयल रोग माहिर, डा. करण एलाबादी व डा. रोहित गुप्ता हड्डियों के माहिर, डा. हिमांग अग्रवाल आंखों के माहिर, डा. शिव कुमार जिदल व डा. विवनीत सिंह बच्चों के माहिर, डा. नितिन कौशिक न्यूरो सर्जरी माहिर, डा. सैलजा जिदल महिला रोग माहिर व डा. मीनाक्षी गर्ग चमड़ी रोग माहिर द्वारा कुल 1250 मरीजों का चेकअप करके दवा फ्री में मुहैया करवाई गई।

शैलर मिलर एसोसिएशन व समूह आढ़तियों द्वारा अस्पताल को एंबुलेस दान की गई। अस्पताल प्रबंधक व एसडीएम डा. सिमरप्रीत कौर द्वारा धन्यवाद किया गया। चेयरमैन सतनाम सत्ता, करन घुमाण, कुलभूषण गोयल, रिशीपाल, गुरजंट सिंह, गुरमेल प्रधान, रामा मान, मेजर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी