दिव्यांग बच्चों के लिए लगाया मेडिकल कैप

नजदीकी गांव केलों के सरकारी प्राइमरी स्कूल में दिव्यांग बच्चों के लिए पहला मेडिकल कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 10:47 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 10:47 PM (IST)
दिव्यांग बच्चों के लिए लगाया मेडिकल कैप
दिव्यांग बच्चों के लिए लगाया मेडिकल कैप

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला : नजदीकी गांव केलों के सरकारी प्राइमरी स्कूल में दिव्यांग बच्चों के लिए पहला मेडिकल कैंप लगाया गया। बीपीईओ सतवंत कौर की देखरेख व हेड टीचर मोहम्मद हनीफ की अगुआई में कैंप लगा। विशेष तौर पर सरपंच शेरवानी कोट मोहम्मद शबीर, सरपंच केलों हरदेव सिंह, पंच हरप्रीत सिंह ने शिरकत की। आइइआरटी कोआर्डिनेटर हरीश कुमार ने बताया कि कैंप में डा. संजय कुमार आर्थो व हेमंत कुमार द्वारा दिव्यांग बच्चों का मेडिकल चेकअप किया गया। बीमारी चेक कर जरूरत मुताबिक एड दी गई। स्टेज संचालक की भूमिका भारत कल्याण ने निभाई। आखिर में सभी ड्यूटी निभाने वाले मुलाजिमों को सरपंच मोहम्मद शबीर द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर कंवलजीत कौर, इंद्रपाल सिंह, नजमा, अमृतपाल कौर आदि वालंटियर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी