मजदूर मुक्ति मोर्चा ने जलाई केंद्र सरकार की अर्थी

नजदीकी गांव भटीवाल कलां में मजदूर मुक्ति मोर्चा पंजाब के नेतृत्व में केंद्र सरकार की अर्थी फूंककर मोदी सरकार गद्दी छोड़ो के नारे तले रोष प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 31 May 2021 06:34 PM (IST) Updated:Mon, 31 May 2021 06:34 PM (IST)
मजदूर मुक्ति मोर्चा ने जलाई केंद्र सरकार की अर्थी
मजदूर मुक्ति मोर्चा ने जलाई केंद्र सरकार की अर्थी

संवाद सूत्र, भवानीगढ़ (संगरूर)

नजदीकी गांव भटीवाल कलां में मजदूर मुक्ति मोर्चा पंजाब के नेतृत्व में केंद्र सरकार की अर्थी फूंककर मोदी सरकार गद्दी छोड़ो के नारे तले रोष प्रदर्शन किया गया। मोर्चे की जिला नेता कुलविदर कौर रेतगढ़ ने कहा कि मोदी सरकार ने देश निवासियों को अच्छे दिन लाने के लालच में कंगाल बनाकर रख दिया है। एक तरफ सरकार अपने सात वर्ष पूरे होने खुशी में अपनी प्राप्तियां गिना रही है। दूसरी तरफ किसान, मजदूर, मुलाजिमों से उनकी सुविधाएं छीन रही है। खेती का निजीकरण करने के लिए काले कानून बना दिए हैं। उन्होंने कहा कि देश में महंर्गाइ, बेरोजगारी, लूटपाट शिखर पर है, लेकिन फिर भी सरकार देश की तरक्की का ढिढोरा पीट रही है। इस अवसर पर किसानों ने एलान किया कि जब तक काले कानून रद नहीं हो जाते, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके जरनैल सिंह, सतिदर कौर, महिदर कौर, जयदीप सिंह, हरदेव सिंह, गमदूर सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

---------

chat bot
आपका साथी