मुस्लिम समुदाय का रोष मार्च चार को

अहमदगढ़ (संगरूर) मदरसा उमर-ए-फारूक में नमाज के बाद मुस्लिम नेताओं ने बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 03:23 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 03:23 PM (IST)
मुस्लिम समुदाय का रोष मार्च चार को
मुस्लिम समुदाय का रोष मार्च चार को

संवाद सहयोगी, अहमदगढ़ (संगरूर) : मदरसा उमर-ए-फारूक में नमाज के बाद मुस्लिम नेताओं ने बैठक की। इस मौके पर फ्रांस के राष्ट्रपति द्वारा मोहम्मद साहिब (स) की गरिमा के खिलाफ अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल की कड़ी निदा की। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार चार नवंबर को अहमदगढ़ में रोष मार्च निकाला जाएगा। रोष मार्च सुबह ईदगाह से शुरू होगा, शहर के विभिन्न बाजारों से होकर गुजरेगा व ईदगाह में ही समाप्त होगा। हाफिज अशरफ, फुरकान अहमद मदरसा उमर ए फारूक ने कहा कि रोष मार्च शांतिपूर्ण होगा। उन्होंने सभी धर्मों के लोगों से फ्रांस के इस जघन्य कृत्य की निदा करने की अपील की व साथ ही साथ भारत सरकार से फ्रांस का बहिष्कार करने का आग्रह किया। इस मौके पर मुफ्ती जिया-उल-इस्लाम, हाफिज नफीस, मौलाना अब्दुर रहमान आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी