लोगों के बांटे मास्क व सैनिटाइजर

कोरोना महामारी के चलते पंजाब सरकार व सेहत विभाग लगातार प्रयास कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 May 2021 04:58 PM (IST) Updated:Tue, 25 May 2021 04:58 PM (IST)
लोगों के बांटे मास्क व सैनिटाइजर
लोगों के बांटे मास्क व सैनिटाइजर

जागरण टीम, शेरपुर/भवानीगढ़ (संगरूर) : कोरोना महामारी के चलते पंजाब सरकार व सेहत विभाग लगातार प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में कुछ समाज सेवी संस्थाएं व व्यक्ति भी लोगों की हिफाजत हेतु मैदान में कूदे हुए हैं। समाज सेवी इंस्पेक्टर रणजीत सिंह बैहणीवाला द्वारा क्षेत्र के बैंकों समक्ष खड़े खपतकारों व फल-सब्जी विक्रेताओं को मास्क व सैनिटाइजर वितरित करते हुए महामारी से बचाव हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने लाखों लोगों की जान ले ली है। गुरु नानक स्पो‌र्ट्स क्लब के प्रधान प्रगटप्रीत सिंह व नछत्तर सिंह आदि उपस्थित थे।

उधर, भवानीगढ़ में सीनियर यूथ नेता आंचल गर्ग व कांग्रेसी नेता हरिवंदर सग्गु द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर आक्सीमीटर व सैनिटाइजर वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि उनकी टीम आने वाले समय में 500 सैनेटाइजर, 1 हजार मास्क व 150 राशन किटें जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाएगी। मौके पर हरदीप सिंह, भूपिदर सिंह, जोनी कालड़ा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी