संगरूर में दो बजे तक बंद रहेंगे बाजार, दूध की सप्लाई भी रहेगी ठप

दोधी यूनियन पंजाब ब्लाक भवानीगढ़ की बैठक भूपिदर सिंह काकड़ा के नेतृत्व में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Mar 2021 06:49 PM (IST) Updated:Thu, 25 Mar 2021 06:49 PM (IST)
संगरूर में दो बजे तक बंद रहेंगे बाजार, दूध की सप्लाई भी रहेगी ठप
संगरूर में दो बजे तक बंद रहेंगे बाजार, दूध की सप्लाई भी रहेगी ठप

संवाद सहयोगी, संगरूर

दोधी यूनियन पंजाब ब्लाक भवानीगढ़ की बैठक भूपिदर सिंह काकड़ा के नेतृत्व में हुई। किसान संगठनों द्वारा 26 मार्च को किए जा रहे बंद को समर्थन देते हुए यूनियन द्वारा दूध की सप्लाई बंद रखने का ऐलान किया गया। खजांची अजैब सिंह, नारायण शर्मा ने कहा कि बंद के दौरान समूह डेयरी, दूध की दुकानें व दूध की सप्लाई पूरी तरह से बंद रहेगी। उन्होंने भवानीगढ़ के समूह दोधी को अपील की कि वह किसानों को समर्थन देते हुए अपने कारोबार दूध की सप्लाई व डेयरियों को बंद रखें। इस मौके पर रघुबीर सिंह, हरजिदर सिंह, सुखदीप सिंह, अमनदीप सिंह आदि उपस्थित थे। उधर संगरूर व्यापार मंडल के प्रधान जसविदर सिंह प्रिस ने बताया कि वह किसानों द्वारा बंद के आह्वान को पूर्ण समर्थन देते हुए बाजार की सभी दुकानों को सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक बंद रखेंगे। जरूरी वस्तुओं की दुकानें सारा दिन खुली रहेंगी।

chat bot
आपका साथी