मनरेगा मजदूरों को अपने किए काम के पैसे न मिलने पर किया प्रदर्शन

शेरपुर (संगरूर) गांव गुंमटी में मनरेगा मजदूरों को अपने किए काम के पैसे ना मिलने से झेल रहे परेशानी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 04:55 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 11:03 PM (IST)
मनरेगा मजदूरों को अपने किए काम के पैसे न मिलने पर किया प्रदर्शन
मनरेगा मजदूरों को अपने किए काम के पैसे न मिलने पर किया प्रदर्शन

जेएनएन, शेरपुर (संगरूर)

गांव गुमटी में मनरेगा मजदूरों को अपने किए काम के पैसे ना मिलने से पिछले तीन वर्षो से सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने को मजबूर होना पड़ रहा है। मनरेगा जत्थेबंदी की जिला कन्वीनर परमजीत कौर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पंजाब, चीफ सचिव पंजाब सरकार, डायरेक्टर ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग के अलावा डीसी बरनाला को ज्ञापन सौंपकर मनरेगा के कायों में हो रही धांधली की विजिलेंस द्वारा उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की है। परमजीत कौर ने कहा कि वर्ष 2013 से 2016 के दौरान मजदूरों द्वारा किए कार्यों का एक भी पैसा नसीब नहीं हुआ है। एपीओ अमनदीप सिंह द्वारा उन्हें कहा जाता है कि उनके पैसे उन्हें मिल चुके है जबकि मजदूरों की बैंक खातों की स्टेटमेंट के मुताबिक यह पैसे उनके खातों में नहीं पड़ें है। कन्वीनर परमजीत कौर ने कहा कि केवल गांव गुंमदी नहीं अन्य गांवों में भी यही समस्या सामने आ रही है। मजदूरों को उनकी मेहनत के पैसे नहीं मिल रहे हैं। उन्होंने तुरंत मजदूरों को अदायगी देने की मांग की। मौके पर पूर्व सरपंच जरनैल सिंह, सतपाल सिंह, अमरजीत कौर, मेजर सिंह के अलावा गांव निवासी उपस्थित थे। एपीओ अमनदीप सिंह ने कहा कि किसी कमी के चलते मजदूरों के खातों में पैसे नहीं आ सके।

इस संबंधी एडीसी बठिडा के पास जांच चल रही है कहीं भी कोई धांधली नहीं हो सकती है।

chat bot
आपका साथी