बेरोजगारों ने फूंका शिक्षा सचिव का पुतला

शिक्षामंत्री विजयइंद्र सिगला की कोठी के समक्ष 31 दिसंबर से बेरोजगार सांझा मोर्चा द्वारा रोजगार प्राप्ति के लिए मोर्चा निरंतर जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Aug 2021 05:52 PM (IST) Updated:Mon, 23 Aug 2021 05:52 PM (IST)
बेरोजगारों ने फूंका शिक्षा सचिव का पुतला
बेरोजगारों ने फूंका शिक्षा सचिव का पुतला

जागरण संवाददाता, संगरूर

शिक्षामंत्री विजयइंद्र सिगला की कोठी के समक्ष 31 दिसंबर से बेरोजगार सांझा मोर्चा द्वारा रोजगार प्राप्ति के लिए मोर्चा निरंतर जारी है। सरकार की रोजगार प्रति नीतियों के विरोध में टंकी पर चढ़ा बीएड टीईटी पास बेरोजगार मनीश कुमार तीसरे दिन भी डटा रहा।

टंकी के समक्ष चल रहे धरने के तीसरे दिन बेरोजगारों ने रोष मार्च करके बरनाला कैंचियां (महावीर चौक) में पंजाब सरकार व शिक्षा सचिव का पुतला जलाया।

बेरोजगार बीएड टीईटी पास अध्यापक यूनियन पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष व मोर्चे के नेता सुखविदर सिंह ढिलवां ने कहा कि पंजाब के उच्च योग्यता प्राप्त बेरोजगार पिछले लंबे समय से रोजगार प्राप्ति के लिए संघर्ष कर रहे हैं। बेरोजगारों द्वारा अपने सुनहरी भविष्य की उम्मीद लेकर शिक्षामंत्री विजयइंद्र सिगला की कोठी व मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिदर सिंह के महलों के गेटों पर प्रदर्शन किया गया, ताकि वह अपनी योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकें, लेकिन अभी तक कुछ भी हासिल नहीं हुआ। पंजाब सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने की बजाए झूठे लारे लगाकर समय गुजार रही है। टंकी पर चढ़ मनीश कुमार ने कहा कि जब तक सामाजिक शिक्षा, पंजाबी व हिन्दी विषय की 9 हजार पोस्टों का विज्ञापन जारी नहीं किया जाता और मोर्चे में शामिल अन्य जत्थेबंदियों की मांगों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक संघर्ष निरंतर जारी रहेगा और 25 अगस्त को कैप्टन अमरिदर सिंह के मोती महल का घेराव किया जाएगा। अमन सेखा, बलकार सिंह, कुलवंत लौंगोवाल, किरन ईसड़ा, गगनदीप कौर, अलका रानी, जग्गी जोधपुर, निर्मल सिंह, हरदम सिंह, रणबीर नदामपुर, हाकम सिंह, हरदीप कौर मलेरकोटला, दर्शन सिंह, लखवीर सिंह, गुरवीर सिंह आदि भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी