मैनेजर व कैशियर ने मिलकर बैंक को लगाया लाखों का चूना

पुलिस ने सेंट्रल कोआपरेटिव बैंक के एक मैनेजर व कैशियर के खिलाफ बैंक में लाखों रुपये का गबन करने के आरोप केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 10:28 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 10:28 PM (IST)
मैनेजर व कैशियर ने मिलकर बैंक को लगाया लाखों का चूना
मैनेजर व कैशियर ने मिलकर बैंक को लगाया लाखों का चूना

संवाद सूत्र, संगरूर : पुलिस ने सेंट्रल कोआपरेटिव बैंक के एक मैनेजर व कैशियर के खिलाफ बैंक में लाखों रुपये का गबन करने के आरोप केस दर्ज किया है। थाना छाजली में द संगरूर सेंट्रल कोआपरेटिव बैंक की छाजली ब्रांच के मैनेजर कुलविदर सिंह ने शिकायत दी है। उसने बताया कि साल 2016 से 2019 तक पालविदर सिंह निवासी उभावाल जिला संगरूर छाजली ब्रांच में बतौर मैनेजर व मेजर सिंह निवासी मोहम्मदपुरा (रसालदार छन्ना) बतौर कैशियर तैनात थे। इस समय दौरान उन्होंने अपने अधिकारों का गलत इस्तेमाल करते हुए लोगों की बैंक में जमा करवाई पूंजी गलत ढंग से जाली दस्तखत करके निकलवाई। उनके लोन खातों की लिमिट जाली दस्तखत के माध्यम से बढ़ाकर लिमिट के पैसों का खुद इस्तेमाल किया। इसके अतिरिक्त मृतक बैंक खाता धारकों की राशि खुद इस्तेमाल करके बैंक के साथ धोखाधड़ी की। दोनों ने कुल 17,96,570 रुपये राशि का गबन किया है। जब इस संबंधी मौजूदा ब्रांच मैनेजर कुलविदर सिंह को पता चला तो जिला पुलिस मुखी को शिकायत की। एसएसपी के आदेशों पर छाजली पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी