अकाल डिग्री कालेज की मैनेजमेंट बहाल : चेयरमैन

1970 में शुरू हुआ अकाल डिग्री कालेज संगरूर (लड़कियां) यूनिवर्सिटी बनने की तरफ कदम बढ़ा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 06:04 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 06:04 PM (IST)
अकाल डिग्री कालेज की मैनेजमेंट बहाल : चेयरमैन
अकाल डिग्री कालेज की मैनेजमेंट बहाल : चेयरमैन

जागरण संवाददाता, संगरूर

1970 में शुरू हुआ अकाल डिग्री कालेज संगरूर (लड़कियां) यूनिवर्सिटी बनने की तरफ कदम बढ़ा रहा है। कुछ समय पहले कालेज विरोधी तत्वों द्वारा गलत प्रचार के चलते डीपीआइ कालेजों पंजाब द्वारा मैनेजमेंट को मुअत्तल कर दिया था, लेकिन पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट द्वारा 28 जुलाई को मैनेजमेंट को बहाल कर दिया है।

कालेज के चेयरमैन करणवीर सिंह सीबिया ने कहा कि हाई कोर्ट ने बीए भाग पहला के दाखिले संबंधी पंजाबी यूनिर्विसटी पटियाला को चार सप्ताह में फैसला करने हेतु पाबंद किया है। तब तक बीए भाग पहला के दाखिले लंबित करने के आदेश दिए हैं। सीबिया ने कहा कि कालेज को किसी हालत में बंद नहीं होने दिया जाएगा। मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी के फैसले की पालना करेगी।

chat bot
आपका साथी