मालेरकोटला की बदल रही नुहार, 12 करोड़ से करवाए जा रहे काम

संवाद सहयोगी मालेरकोटला (संगरूर) पंजाब सरकार के शहरी पर्यावरण सुधार प्रोग्राम के तहत विकास करवाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 10:38 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:08 AM (IST)
मालेरकोटला की बदल रही नुहार, 12 करोड़ से करवाए जा रहे काम
मालेरकोटला की बदल रही नुहार, 12 करोड़ से करवाए जा रहे काम

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर) : पंजाब सरकार के शहरी पर्यावरण सुधार प्रोग्राम के तहत मालेरकोटला शहर की सड़कों को सुंदरता प्रदान करने के लिए 12 करोड़ की ग्रांट जारी की है। इससे नगर कौंसिल मालेरकोटला के दायरे में आती सड़कों व गलियों का पारदर्शी तरीके से निर्माण करवाया जाएगा। कार्यसाधक अफसर चंद्र प्रकाश ने बताया कि इस काम के लिए टेंडर प्रगति के अधीन हैं व जल्द ही सड़क के काम को शुरु करवाकर कार्रवाई की जाएगी। नगर कौंसिल ने बस स्टैंड, लुधियाना बाइपास ईदगाह रोड, पीएसपीसीएल रोड, सट्टा चौक से केलोगेट से ढाबी गेट, पीपल वाला चौंक, दिल्ली गेट से कूलर चौक, रायकोट रोड से ईदगाह रोड आदि का इंटरलाकिग टाइल व प्रीमिकस कारपेट का इस्तेमाल होगा। इसके अलावा नगर कौंसिल द्वारा 39 लाख 54 हजार रुपये की लागत से खन्ना रोड व 22 लाख 60 हजार रुपये की लागत से बस स्टैंड से लोहा बाजार में खूबसूरत चिल्ड्रन पार्क का निर्माण करवाया जा रहा है, जो शहर निवासियों के लिए सुबह व शाम सैर करने हेतु लाभदायक होगा।

उधर, गांव कुप खुर्द में समूह ग्राम पंचायत द्वारा सरपंच सुरजीत सिंह के नेतृत्व में गांव की गलियों में इंटरलॉक टाइलें लगाने का काम शुरु करवाया गया। सरपंच सुरजीत सिंह ने कहा कि गांव की कई गलियों का स्तर काफी गहरा है, जिस कारण बारिश व सीवरेज का गंदा पानी गलियों में र्कइ फीट तक जमा हो जाता है। लोगों को घर से बाहर निकलने में परेशानी होती है। पानी की निकासी न होने से र्कइ घरों में दरारें पड़ गई है। ऐसे में गांव की तमाम ऐसी गहरी गलियों को इंटर टाइल से जड़ दिया जाएगा, ताकि लोगों को दोबारा इस समस्या का सामना न करना पड़े। इससे पहले पंचायत द्वारा गंदे छप्पर की सफाई की गई थी। स्ट्रीट लाइटें लगाने का काम पूरा हो चुका है, उन्होंने कहा कि गांव में सभी गलियों नालियों को पक्का किया जा रहा है। इस मौके सुखविदर सिंह, सुरिदर सिंह पंच, गुरबख्श सिंह पूर्व पंच आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी