खुद वैक्सीन लगवाकर अन्य लोगों की करें जागरूक : डा. जगमोहन

मिशन फतेह के तहत कार्यकारिणी सिविल सर्जन डा. जगमोहन सिंह की अगुआई में बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 04:32 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 04:32 PM (IST)
खुद वैक्सीन लगवाकर अन्य लोगों की करें जागरूक : डा. जगमोहन
खुद वैक्सीन लगवाकर अन्य लोगों की करें जागरूक : डा. जगमोहन

जागरण संवाददाता, संगरूर :

मिशन फतेह के तहत कार्यकारिणी सिविल सर्जन डा. जगमोहन सिंह की अगुआई में सिविल सर्जन दफ्तर में कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए कर्मचारियों व अधिकारियों को टीकाकरण शत फीसद करवाना चाहिए। साथ ही अधिकारियों व कर्मचारियों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया गया। डा. जगमोहन सिंह ने कहा कि यदि टीकाकरण के बाद कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित आता है तो बीमारी की गंभीरता कम हो जाती हैं व मौत का खतरा बिल्कुल कम हो जाता है। सेहत विभाग का हिस्सा होने के नाते खुद व अपने परिवार का टीकाकरण करवाने के अलावा अन्य लोगों को भी जल्द से जल्द टीकाकरण केंद्र पहुंचकर टीकाकरण करवाने के लिए जागरूक किया जाना चाहिए।

जिला सेहत अधिकारी डा. एसजे सिंह ने कहा कि जिले के सभी सरकारी अस्पतालों व सेहत केंद्रों में यह टीकाकरण मुफ्त किया जाता है। जिले में सरकारी व प्राइवेट 170 जगह पर टीकाकरण किया जा रहा है। कोरोना संबंधी सलाहकारों का पालन करते हुए मास्क लगाने, हाथों को बार-बार धोने, सैनिटाइजर या साबुन का इस्तेमाल करने, शारीरिक दूरी बनाकर रखने का पालन करें। संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की पहचान करके उनकी सैंपलिग की जानी चाहिए, किसी भी प्रकार के इकट्ठ में जाने से गुरेज किया जाना चाहिए, जिससे लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। जिला टीकाकरण अफसर डा. संजय माथुर, जिला मास मीडिया अफसर विजय कुमार के अलावा सेहत विभाग के समूह अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी