लोगों को अपने बच्चे सरकारी स्कूल में दाखिल करवाने के लिए किया जागरूक

सरकारी स्कूलों में बच्चों का दाखिला बढ़ाने व लोगों को सरकारी स्कूलों में मिलने वाली सुविधाओं से अवगत करवाने के लिए जिला शिक्षा अफसर (एलिमेंटरी) धर्मपाल सिगला द्वारा अपनी टीम सहित गांव इलवाल में डोर-टू-डोर दौरा किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 04:14 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 04:14 PM (IST)
लोगों को अपने बच्चे सरकारी स्कूल में दाखिल करवाने के लिए किया जागरूक
लोगों को अपने बच्चे सरकारी स्कूल में दाखिल करवाने के लिए किया जागरूक

जागरण संवाददाता, संगरूर

सरकारी स्कूलों में बच्चों का दाखिला बढ़ाने व लोगों को सरकारी स्कूलों में मिलने वाली सुविधाओं से अवगत करवाने के लिए जिला शिक्षा अफसर (एलिमेंटरी) धर्मपाल सिगला द्वारा अपनी टीम सहित गांव इलवाल में डोर-टू-डोर दौरा किया गया।

सरकारी प्राइमरी स्कूल इलवाल के स्टाफ को साथ लेकर डीईओ ने लोगों को घर-घर जाकर जागरूक किया कि सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए सरकार द्वारा बेहतरीन सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। प्राइवेट स्कूलों में महंगी फीसें अदा करने की बजाए वह अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाएं। सरकारी स्कूलों में काफी सुधार हो गया है व जिले के अधिकतर स्कूल स्मार्ट स्कूल में तबदील किए जा चुके हैं। हर स्कूल में प्री-प्राइमरी के लिए अलग से बहुत ही सुंदर व सुविधाओं से लैस कमरा तैयार किया गया है। इनमें बच्चों के खेलने के लिए खिलौने, झूले, खेल के साथ ही पढ़ाई की भी व्यवस्था है। प्री-प्राइमरी के लिए विभाग समय-समय पर फंड भेज रहा है। सरकारी स्कूलों की शानदार इमारतें विद्यार्थियों को खूब आकर्षित कर रही हैं। वर्ष 2021-22 के लिए सभी सरकारी स्कूलों में एलकेजी से लेकर 12वीं कक्षा तक दाखिला शुरू है। प्राइमरी स्कूलों में केवल आधार कार्ड या स्वै घोषणा पत्र के जरिये बच्चों का दाखिला करवाया जा सकता है।

डीईओ ने इलवाल के अलावा गांव गगड़पुर की अनाज मंडी में बैठे झुग्गी वालों को भी प्रेरित किया कि वह अपने बच्चों को स्कूलों में दाखिल करवाएं, ताकि यह पढ़-लिखकर नौकरी लगने के काबिल बन सकें और देश का भविष्य रोशन करें।

मीडिया कोआर्डिनेटर प्राइमरी विग जगदीश सिंह ने कहा कि विभाग द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए दाखिला मुहिम तेज कर दी है। शिक्षा विभाग द्वारा लगातार दाखिला बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। अध्यापकों द्वारा दाखिला के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं व गांवों में लगातार मोनिट्रिग कर रहे हैं। बीपीईओ गुरमीत सिंह, सीएचटी जसवीर सिंह, नीरज कुमार, रजनीश कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी