नामांकन पत्र रद करने पर लोक विकास मंच ने लगाया धरना
नगर कौंसिल लहरागागा के वार्ड-15 से लहरा विकास मंच के सदस्यों ने लगाया आरोप।
संवाद सूत्र, लहरागागा (संगरूर) :
नगर कौंसिल लहरागागा के वार्ड-15 से लहरा विकास मंच से संबंधित उम्मीदवार के नामांकन पत्र रद होने के विरोध में मंच के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय लहरागागा के समक्ष धरना देकर रोष प्रदर्शन किया। गौर हो कि लहरा विकास मंच से संबंधित रेशमा रानी के नामांकनपत्र रद कर दिया गया। इस के विरोध में शुक्रवार को लगाए गए धरने को संबोधित करते हुए मंच के प्रमुख वकील वरिदर गोयल ने कहा कि कागज रद करना सीधे तौर पर ज्यादती है। उम्मीदवार रेशमा रानी के कागज पूरी तरह ठीक थे, फिर भी एसडीएम ने राजनीतिक दबाव में आकर उसके नामांकनपत्र रद कर दिए। एसडीएम के मुताबिक रेशमा ने नाजायज कब्जा किया हुआ है, लेकिन एक तारीख को उक्त उम्मीदवार को नो ड्यूज सर्टिफिकेट नगर कौंसिल ने दे दिया है। साथ ही रेशमा के पास प्रापर्टी टैक्स की रसीद भी है। उन्होंने कहा कि वह सीट जीतने के काबिल थीं, परंतु नामांकन पत्र रद कर उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया गया। उन्होंने कहा कि वह अपने वकील से विचार विमर्श कर कोर्ट का रुख करने से पीछे नहीं हटेंगे। क्योंकि इस तरह की धक्का सहन नहीं किया जाएगा।
जांच कर ही रद किया नामांकन
एसडीएम लहरा जीवनजोत कौर ने कहा कि पूरी जांच करने के बाद ही नामांकन रद किए गए हैं। उन्होंने बगैर कारण कागज रद नहीं किए हैं। हर किसी से सामान्यता रखी गई है। किसी के साथ भेदभाव नहीं किया गया है, इस तरह से आरोप लगाना पूरी तरह से गलत है। लोगों को प्रशासन के कामों पर भरोसा करना चाहिए।