26 पेटी अवैध शराब सहित तीन गिरफ्तार

नजदीकी गांव चूलड़कलां में अवैध शराब की तस्करी के मामले में आबकारी पुलिस ने तीन व्यक्तियों को 26 पेटी अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया। आबकारी इंस्पेक्टर कर्मदास एचसी नाजर सिंह व सिपाही जगमेल सिंह ने बताया कि वह पुलिस टीम के साथ पीपल चौक चूलड़ कलां के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिग कर रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 10:22 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 10:22 PM (IST)
26 पेटी अवैध शराब सहित तीन गिरफ्तार
26 पेटी अवैध शराब सहित तीन गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, संगरूर : नजदीकी गांव चूलड़कलां में अवैध शराब की तस्करी के मामले में आबकारी पुलिस ने तीन व्यक्तियों को 26 पेटी अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया। आबकारी इंस्पेक्टर कर्मदास, एचसी नाजर सिंह व सिपाही जगमेल सिंह ने बताया कि वह पुलिस टीम के साथ पीपल चौक चूलड़ कलां के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिग कर रहे थे।

जांच के दौरान जाखल की तरफ से आ रही एक होंडा सिटी कार को शक के आधार पर रोका गया। तलाशी लेने से 21 पेटियां मालटा व 5 पेटियां हरियाणा मार्का अवैध शराब बरामद किया गया। जांच करने पता चला कि शराब की तस्करी करने वाले विनोद कुमार निवासी पटियाला गेट संगरूर, संजीव कुमार निवासी राजगढ़ बस्ती सोहियां रोड संगरूर व अमित कुमार संत नगर संगरूर हैं। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपित हरियाणा से शराब लाकर जिलों में विभिन्न जगहों पर सप्लाई करने का काम करते थे। 24300 नशीली गोलियां बरामद, महिला सहित पांच काबू

संवाद सहयोगी, संगरूर : जिला पुलिस ने दो विभिन्न मामलों में नशा तस्करों से 24300 नशीली गोलियों बरामद कर मामला दर्ज किया है। सहायक थानेदार दर्शन सिंह ने बताया कि भवानीगढ़ बस स्टैंड के पास नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान प्रमोद कुमार निवासी गांव बरवा थाना बेहक जिला सहारनपुर (युपी), गगनदीप निवासी मोहल्ला जोहरीपुरा जगाधरी जिला यमुनानगर, आशीश शर्मा निवासी मोहल्ला लोहारा जगाधरी जिला यमुनानगर व अशोक कुमार निवासी राम बाग शमशान घाट भीखी जिला मानसा को काबू किया। पुलिस ने इन चारों नशा तस्करों को 24000 नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया है।

दूसरे मामले में सेल ने अमरगढ़ के क्षेत्र में एक महिला से 300 नशे की गोलियां बरामद कर महिला तस्कर व सप्लायर खिलाफ मामला दर्ज किया है। सेल के सहायक थानेदार कश्मीर सिंह ने बताया कि उन्होंने पुलिस पार्टी के साथ बलकार कौर निवासी बागड़ियां को गिरफ्तार करके उससे 300 नशीली गोलियां बरामद की हैं। उन्होंने बताय. कि पुछताछ के दौरान बलकार कौर ने बताया कि वह नशे की गोलियों कालू सिंह उर्फ बब्बू सामने पेट्रोल पंप बागड़िया से लेकर आती है।

chat bot
आपका साथी