सरकारी अस्पतालों में कुष्ठ रोग का इलाज मुफ्त : डॉ. सिगला

संगरूर चमड़ी पर थोड़ा सा भी सुन्न निशान कुष्ट रोग हो सकता है। इसकी जांच करवाना बेहद जरूरी है। इस रोग कार् इलाज सरकारी अस्पतालों में फ्री किया जाता है। यह विचार जिला लैपरोसी अफसर डा. अंजू सिगला ने श्री गुरु अर्जन देव कुष्ट आश्रम संगरूर में कुष्ट पीड़ितों को अल्सर केयर किट वितरित करते व्यक्त किए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 04:08 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 06:26 PM (IST)
सरकारी अस्पतालों में कुष्ठ रोग का इलाज मुफ्त : डॉ. सिगला
सरकारी अस्पतालों में कुष्ठ रोग का इलाज मुफ्त : डॉ. सिगला

जागरण संवाददाता, संगरूर : चमड़ी पर थोड़ा सा भी निशान कुष्ठ रोग हो सकता है। इसकी जांच करवाना बेहद जरूरी है। इस रोग का इलाज सरकारी अस्पतालों में फ्री किया जाता है।

उक्त जानकारी जिला लेप्रोसी अफसर डॉ. अंजू सिगला ने श्री गुरु अर्जन देव कुष्ठ आश्रम संगरूर में कुष्ट पीड़ितों को अल्सर केयर किट वितरित करते व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि यह अल्सर किट पीड़ित मरीजों के सुन्न हो चुके हाथ पैरों को राहत देने में सहायक होंगी। किटों में मौजूद सामान की मदद से मरीज अपने जख्मों की सफाई कर सकेंगे, ताकि वह जल्द ठीक होकर तंदरुस्त रह सकें। अगर कुष्ठ रोग की पहली स्टेज पहचान ली जाए तो इसका इलाज जल्द हो सकता है। रोग की शुरूआत के समय व्यक्ति के शरीर पर लाल, भूरे व तांबे के रंग के निशान पड़ जाते हैं, जिस पर ठंडा-गर्म व सुई चुभोने पर दर्द नहीं होता। सेहत विभाग अधिकारी हरपाल कौर ने कहा कि कुष्ठ रोगी व अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों से समाज को अच्छा व्यवहार करना चाहिए, ताकि वह मानसिक तौर पर मजबूत होकर बीमारी को मात दे सके। सुप्रीम कोर्ट कुष्ठ मरीजों के लिए काफी गंभीर है। कोर्ट की हिदायत है कि मरीजों से किसी प्रकार का पक्षपात न किया जाए, वह आम लोगों की तरह जिदगी जीने के हकदार हैं।

chat bot
आपका साथी