सुनाम में एसडीएम के रवैये के खिलाफ वकीलों का प्रदर्शन

बार एसोसिएशन सुनाम की ओर से एसोसिएशन प्रधान गुरबख्शीश सिंह चट्ठा वकील के नेतृत्व में बैठक की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Apr 2021 06:49 PM (IST) Updated:Thu, 29 Apr 2021 06:49 PM (IST)
सुनाम में एसडीएम के रवैये के खिलाफ वकीलों का प्रदर्शन
सुनाम में एसडीएम के रवैये के खिलाफ वकीलों का प्रदर्शन

संवाद सूत्र, सुनाम ऊधम सिंह वाला, (संगरूर) : बार एसोसिएशन सुनाम की ओर से एसोसिएशन प्रधान गुरबख्शीश सिंह चट्ठा वकील के नेतृत्व में बैठक की गई। समूह एग्जीक्यूटिव सदस्य शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया कि एसडीएम सुनाम द्वारा एसोसिएशन के प्रस्ताव की अनदेखी करते हुए और एसोसिएशन के फैसले के खिलाफ जाकर केसों का निपटारा बगैर पक्ष को सुने और कोविड की हिदायत का उल्लंघन करते हुए कर दिया गया। उन्होंने कहा कि एसडीएम का रवैया वकील भाईचारे के उलट है। कामकाज सही कायदे कानून से नहीं किया जा रहा। इसी रोष स्वरूप एसोसिएशन द्वारा धरना लगाया गया है। एसोसिएशन द्वारा सिविल अदालतें सब डिवीजन सुनाम, माल अदालत सब डिवीजन दिड़बा, माल अदालत सब डिवीजन लहरा व माल अदालत चीमा का अदालती कार्य रोष स्वरूप सस्पेंड करने का प्रस्ताव पास किया गया। समूह जिला संगरूर की बार एसोसिएशनों को बार एसोसिएशन सुनाम के हक में अदालती काम का बायकाट करने का न्यौता दिया गया। वाइस प्रेजिडेंट गुरलीन सिंह, सचिव अर्षदीप भारदवाज सहित बड़ी संख्या में वकील भाईचारा उपस्थित था।

उधर, एसडीएम मनजीत कौर का कहना है कि जिस केस को लोकर वकील प्रदर्शन कर रहे हैं उसका फैसला कानून अनुसार ही किया गया है। अगर वकील भाईचारे को कोई आपत्ति है तो वे उनसे मिल सकते हैं। कोई भी समस्या होगी उसका हल निकालेंगे।

chat bot
आपका साथी