केवीके के विज्ञानिकों ने पंजाब सरकार के खिलाफ लगाया धरना

पंजाब फेडरेशन आफ यूनिवर्सिटी एंड कालेज टीचर्स आर्गेनाइजेशन के आह्वान व पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी टीचर्ज एसोसिएशन के बैनर तले फार्म सलाहकार सेवा केंद्र कृषि विज्ञान केंद्र संगरूर के समूह वैज्ञानिकों ने पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 04:14 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 04:14 PM (IST)
केवीके के विज्ञानिकों ने पंजाब सरकार के खिलाफ लगाया धरना
केवीके के विज्ञानिकों ने पंजाब सरकार के खिलाफ लगाया धरना

जागरण संवाददाता, संगरूर

पंजाब फेडरेशन आफ यूनिवर्सिटी एंड कालेज टीचर्स आर्गेनाइजेशन के आह्वान व पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी टीचर्ज एसोसिएशन के बैनर तले फार्म सलाहकार सेवा केंद्र, कृषि विज्ञान केंद्र संगरूर के समूह वैज्ञानिकों ने पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। इसमें विज्ञानिकों ने सरकार द्वारा यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन की हिदायत का उल्लंघन कर अध्यापक वर्ग के लिए वेतन स्केल यूजीसी वेतन स्केलों से डी-लिक करने, नई पेंशन स्कीम व नए भर्ती हुए विज्ञानिकों को गत वर्ष से वेतन देने में की जा रही आनाकानी प्रति रोष जताया गया। डा. बूटा सिंह रोमाणा व डा. मनदीप सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा तय किया पे स्केल दूसरे राज्यों के मुकाबले बेहद कम है, जो शिक्षा ढांचे के लिए नुकसानदायक होगा। यह यूनिवर्सिटी व कालेज अध्यापक वर्ग के अवसरों के संवैधानिक हक पर हमला है, जो किसी कीमत पर बर्दाशत नहीं होगा। उन्होंने मांग की कि सरकार अपना फैसला वापस लेकर सातवें यूजीसी पे स्केल तुरंत लागू करे, नई पेंशन स्कीम रद कर पुरानी पेंशन स्कीम बहाल की जाए, नए विज्ञानिकों का वेतन जारी किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें हल न हुईं तो संगरूर में पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी व समूह कॉलेज अध्यापक वर्ग द्वारा बड़ा रोष प्रदर्शन प्रोग्राम किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी