कुल हिद किसान सभा ने केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

कुल हिद किसान सभा सीटू खेत मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय संयुक्त आहवान पर केंद्र सरकार व पंजाब सरकार की लोक विरोधी नीतियों के खिलाफ 25 जुलाई से 8 अगस्त तक पखवाड़ा प्रचार मुहिम के तहत रविवार को सब्जी मंडी सुनाम में रोष रैली की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 06:35 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 06:35 PM (IST)
कुल हिद किसान सभा ने केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
कुल हिद किसान सभा ने केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

संवाद सूत्र, सुनाम ऊधम सिंहवाला (संगरूर) : कुल हिद किसान सभा सीटू, खेत मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय संयुक्त आहवान पर केंद्र सरकार व पंजाब सरकार की लोक विरोधी नीतियों के खिलाफ 25 जुलाई से 8 अगस्त तक पखवाड़ा प्रचार मुहिम के तहत रविवार को सब्जी मंडी सुनाम में रोष रैली की गई।

कुल हिद खेत मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड भूप चंद चन्नों, कामरेड वरिदर कौशिकस, कामरेड हंगी खान, एडवोकेट मित्त सिंह जनाल ने कहा कि केंद्र की लोक विरोधी सरकार और पंजाब सरकार की लोक विरोधी नीतियों के कारण देश के सरकारी अदारों को खत्म करके उनका निजीकरण किया जा रहा है। कम्यूनिस्ट नेताओं ने कहा कि कोविड 19 के दौरान देश और संसार में साम्राज्यवाद की नीतियों केा कारण देश मे भूखमरी बढ़ रही है। चार लेबर कोड, तीन कृषि कानून और बिजली संशोधन बिल रद करवाने के लिए 8 अगस्त तक गांवों और शहरों में पखवाड़ा मुहिम चलाकर नौ अगस्त को जिला स्तर पर खुद गिरफ्तारियों के लिए पेश किया जाएगा। इस मौके पर कामरेड निर्मल सिंह, मास्टर दर्शन सिंह मट्टू, कर्मजीत सिंह, भगवान सिंह, जगजीत सिंह, सुरजीत सिंह, हरमेल सिंह, कुलदीप सिंह, गुरजंट सिंह रंगसाज सहित अन्य बड़ी तदाद में मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी