किसान संगठन 26 को सौंपेगे राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

कृषि कानूनों को रद करवाने की मांग को लेकर स्थानीय रेलवे स्टेशन के बाहर लगे किसान संगठनों का पक्का धरना आठ महीने से लगातार जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 05:48 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 05:48 PM (IST)
किसान संगठन 26 को सौंपेगे राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
किसान संगठन 26 को सौंपेगे राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

जागरण संवाददाता, संगरूर

कृषि कानूनों को रद करवाने की मांग को लेकर स्थानीय रेलवे स्टेशन के बाहर लगे किसान संगठनों का पक्का धरना आठ महीने से लगातार जारी है। वीरवार के धरने को संबोधित करते हुए किसान नेता राम सिंह सोहियां ने कहा कि जब से केंद्र सरकार ने देश का राजभाग संभाला है, लोगों का जीना मुश्किल हो चला है। हजारों लोग रोजगार गंवा चुके हैं। केंद्र सरकार कारपोरेट कंपनियों को किसानों की जमीनें सौंपना चाहती है। महंगाई ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं। सरकार की देश विरोधी नीतियों को मात देने के लिए 26 जून को देश के राज्यपालों को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपे जाएंगे। इस मौके पर सुखदेव सिंह, डा. हरप्रीत कौर खालसा, बलवीर सिंह, गुरजीत सिंह, हाकम सिंह, सतवीर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी