कोयले के दाम बढ़ने से आहत भट्ठा मालिक, बंद करेंगे ईंटों की बिक्री

जिला संगरूर भट्ठा मालिक एसोसिएशन का जनरल इजलास चैंबर भवन संगरूर में हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Sep 2021 03:34 PM (IST) Updated:Thu, 09 Sep 2021 03:34 PM (IST)
कोयले के दाम बढ़ने से आहत भट्ठा मालिक, बंद करेंगे ईंटों की बिक्री
कोयले के दाम बढ़ने से आहत भट्ठा मालिक, बंद करेंगे ईंटों की बिक्री

जागरण संवाददाता, संगरूर

जिला संगरूर भट्ठा मालिक एसोसिएशन का जनरल इजलास चैंबर भवन संगरूर में हुआ। इसमें जिला संगरूर व मालेरकोटला के भट्ठा मालिकों ने हिस्सा लेकर कोयले के बढ़े दाम का विरोध किया। ऐसे में तीन दिन तक जिले में मुकम्मल ईंट की सेल पर रोक लगाने का फैसला किया गया।

एसोसिएशन के सरपरस्त दुर्गा प्रशाद, मदन लाल, चेयरमैन संजय बांसल ने कहा कि कोयले के बढ़ रहे रेट के चलते भट्ठा उद्योग आर्थिक संकट से गुजर रही है। किसी समय 6500 से 7000 हजार रुपये प्रति टन बिकने वाला कोयला इन दिनों 15 हजार रुपये प्रति टन हो गया है, जिससे भट्ठा मालिकों को ईंट बनाने पर कोई बचत नहीं हो रही। कोयले का रेट बढ़ने से कोल माफिया द्वारा इसकी कालाबाजारी शुरू कर दी गई है। ऐसे में भट्ठा चलाना मुश्किल हो चला है। इस मौके भवानीगढ़ से भट्ठा मालिक नरिदर सिंह, दिड़बा से शुभकरण शर्मा, लहरा से संदीप, मूनक से रतन, सुनाम से जसपाल सिंह, हकूमत राय, कृष्ण कुमार, मालेरकोटला से राकेश व लोंगोवाल से नीरज ने फैसला किया कि कोयले के बढ़े मूल्य के विरोध में 11, 12 व 13 सितंबर तक ईंट की सेल बंद रखी जाएगी।

chat bot
आपका साथी