कोयला माफिया पर नकेल कसे सरकरार

कोयले के दाम में हुई बढ़ोतरी से खफा भट्ठा मालिकों द्वारा भट्ठों को 3 दिन बंद रखकर रोष व्यक्त किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 03:26 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 03:26 PM (IST)
कोयला माफिया पर नकेल कसे सरकरार
कोयला माफिया पर नकेल कसे सरकरार

संवाद सूत्र, सुनाम उधम सिंह वाला (संगरूर) : कोयले के दाम में हुई बढ़ोतरी से खफा भट्ठा मालिकों द्वारा भट्ठों को 3 दिन बंद रखकर रोष व्यक्त किया गया। दूसरी ओर कोयला माफिया ने कोयले के दाम को 18 हजार रुपये प्रति टन कर दिया है। इससे र्ईट का दाम सात रुपये के करीब होने की संभावना है। दूसरी तरफ भट्ठा उद्योग तबाह होता नजर आ रहा है। प्रेम गुप्ता व भारत भूषण ने सरकार से मांग की कि कोयला माफिया पर कार्रवाई की जाए, ताकि भट्ठा उद्योग व आम लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में 5 दिन के लिए भट्ठा एसोसिएशन बंद करने का विचार कर रही है। हरविदर सिंह सेखों ने भट्ठा मालिकों का धन्यवाद किया। इस मौके पर प्रेम गुप्ता, भारत भूषण, राजीव मक्खन, सुभाष गुप्ता आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी