सही काम करते रहो, गलत कामों का ख्याल खुद खत्म हो जाएगा: डा. इंद्रजीत

आल इंडिया पिगलवाड़ा संस्था की मुख्य सेवादार डा. इंद्रजीत कौर ने कहा कि गलत काम निठले व शैतान मन की उपज होता है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Sep 2021 06:26 PM (IST) Updated:Wed, 01 Sep 2021 06:26 PM (IST)
सही काम करते रहो, गलत कामों का ख्याल खुद खत्म हो जाएगा: डा. इंद्रजीत
सही काम करते रहो, गलत कामों का ख्याल खुद खत्म हो जाएगा: डा. इंद्रजीत

संवाद सूत्र, दिड़बा (संगरूर)

आल इंडिया पिगलवाड़ा संस्था की मुख्य सेवादार डा. इंद्रजीत कौर ने कहा कि गलत काम निठले व शैतान मन की उपज होता है। गलत काम करने की प्रवृति को सही काम करने की तरफ ध्यान लगाकर खत्म किया जा सकता है। वह बुधवार को गांव खेतला में सरबत का भला वेलफेयर क्लब द्वारा करवाए गए समागम में संबोधन कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि कोई धर्म किसी भी मनुष्य के खिलाफ नहीं है। वह हमेशा जन कल्याण की बात करते हैं। भक्त पूरन सिंह जी के जीवन से हमें काफी कुछ सीखने को मिलता है। वह सेवा के संकल्प से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि किरत व किरतियों की कदर करो। अपने गांव में बैठे किरतियों को सम्मान दें तो बाबा नानक खुश होकर खुद आपके सभी दुख दूर कर देंगे। किसी भी गांव में कोई भी बिना रोटी एवं ईलाज के मरना नहीं चाहिए। डा. इंद्रजीत कौर को क्लब की ओर से एक लाख रुपये अनुदान राशि भी प्रदान की गई। पौधे लगाकर गांव को हरा भरा बनाने की मुहिम की शुरूआत भी की गई।

chat bot
आपका साथी