कैफे पर आने वाले लोगों का रखें पूरा रिकार्ड : एडीसी

एडीसी संगरूर अनमोल सिंह धालीवाल ने अपने अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए जिले में विभिन्न निर्देश जारी किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 04:41 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 04:41 PM (IST)
कैफे पर आने वाले लोगों का रखें पूरा रिकार्ड : एडीसी
कैफे पर आने वाले लोगों का रखें पूरा रिकार्ड : एडीसी

जागरण संवाददाता, संगरूर

एडीसी संगरूर अनमोल सिंह धालीवाल ने अपने अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए जिले में विभिन्न निर्देश जारी किए हैं। पहले आदेश में जिले में साईबर कैफे के मालिकों को हिदायत की कि वह कैफे का इस्तेमाल करने वाले व्यक्तियों का नाम-पता लिखने के लिए रजिस्टर लगाएं। उसका नाम, घर का पता, शहर या गांव, टेलीफोन नंबर व पहचान पत्र का नंबर दर्ज करेगा। कंप्यूटर सिस्टम पर बैठने से पहले व्यक्ति का ड्राईविग लाइसेंस, पासपोर्ट, क्रैडिट कार्ड, पहचान पत्र, वोटर कार्ड इत्यादि देखा जाए। यदि कैफे में आने वाले किसी व्यक्ति पर शक होता हो तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में सूचना दी जाए। दूसरे आदेश में साईकिल, रेहड़ी, ट्रैक्टर-ट्राली व दूसरी गाड़ियों के पीछे लाल टेप व रिफ्लेक्टर लगाने के आदेश दिए गए हैं। एक अन्य आदेश में सड़क किनारे वाली जमीन सहित नहर व रजबाहे की जमीन काटकर अपनी जमीन में मिलाने पर पाबंदी लगाई गई है। जिले के गांव की लिक सड़कों, रजबाहों, नहरों व घग्गर दरिया के साथ वाली जमीन काटने व नाजायज मिट्टी की खुदाई करने पर मुकम्मल पाबंदी लगाई गई है। यह तीनों आदेश 16 जुलाई 2021 तक लागू रहेंगे।

chat bot
आपका साथी