खिलाड़ी जश्नदीप का इंटनरेश्नल कराटे मुकाबले के लिए हुआ चयन

लहरागागा (संगरूर) स्ट्राइक हार्ड कराटे अकादमी पंजाब द्वारा सिको र्काइ इंटरनेश्नल कराटे प्रतियोगिता करवाई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 03:21 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 06:38 PM (IST)
खिलाड़ी जश्नदीप का इंटनरेश्नल कराटे मुकाबले के लिए हुआ चयन
खिलाड़ी जश्नदीप का इंटनरेश्नल कराटे मुकाबले के लिए हुआ चयन

जेएनएन, लहरागागा (संगरूर)

स्ट्राइक हार्ड कराटे अकादमी पंजाब ने द्वारा सिको काई इंटरनेशनल कराटे के सहयोग से बाबा गंगा राम स्टेडियम गिदड़बाहा में चौथी ऑल इंडिया सिको काई कराटे चैंपियनशिप करवाई गई। इसमें विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। चैंपियनशिप में अकाल सहाय एकेडमी भुटाल कलां के खिलाड़ी जश्नदीप सिंह द्वारा दूसरा स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तरीय खेलों में अपना चयन करवाया गया है। जश्नदीप सिंह गोवा में होने वाली इंटरनेशनल कराटे मुकाबलों में हिस्सा लेगा। गांव भुटाल कलां में खिलाड़ी का पहुंचने पर गांव निवासियों द्वारा स्वागत किया गया। मौके पर गोशाला कमेटी भुटाल कलां के प्रधान राम लाल, प्रवीन कुमार के अलावा गांव निवासी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी