साज वादन मुकाबले में करण प्रथम

संवाद सहयोगी धूरी (संगरूर) पंजाब सरकार द्वारा श्री गुरु तेग बहादर साहिब के प्रकाश पर्व केा लेकर प्रतियोगिता करवाई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 03:49 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 03:49 PM (IST)
साज वादन मुकाबले में करण प्रथम
साज वादन मुकाबले में करण प्रथम

संवाद सहयोगी, धूरी (संगरूर)

पंजाब सरकार द्वारा श्री गुरु तेग बहादर साहिब के प्रकाश पर्व को समर्पित करवाए जा रहे संगीत साज वादन मुकाबलों के जिला स्तरीय मुकाबलों का परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिला शिक्षा अफसर मलकीत सिंह व उप जिला शिक्षा अफसर एलीमेंट्री राजपाल कौर ने बताया कि विभाग की तरफ से पहली पांच पोजिशन हासिल करने वाले छात्रों के परिणाम घोषित किए गए हैं। प्राइमरी वर्ग में जिला संगरूर से करण राम सरकारी प्र्राइमरी स्कूल रोशनवाला ब्लॉक संगरूर-2 ने पहला, अवतार सिंह सरकारी प्राइमरी स्कूल कपियाल ब्लॉक सुनाम-2 ने दूसरा, केशवदीप कौर सरकारी प्राइमरी स्कूल संगतीवाला ब्लॉक लहरागागा ने तीसरा, नवनीत कौर सरकारी प्राइमरी स्कूल शाहपुर ब्लॉक संगरूर-2 ने चौथा, दिव्यजोत कौर सरकारी प्राइमरी स्कूल आमलपुर ब्लॉक लहरागागा ने पांचवा स्थान हासिल किया है। मिडल वर्ग से अर्शप्रीत कौर सरकारी हाई स्कूल ईसी ब्लॉक धूरी ने पहला, विक्रमजीत सिंह सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल मौड़ा ब्लॉक सुनाम-2 ने दूसरा, मोहम्मद आरिफ सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल धूरी गांव ब्लॉक धूरी ने तीसरा, तानिया वर्मा सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल कन्या मालेरकोटला ब्लॉक मालेरकोटला-1 ने चौथा, जसकरण सिंह सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल उप्पली चट्ठा ब्लॉक सुनाम-1 ने पांचवा स्थान हासिल किया। सेकेंडरी वर्ग से जसकरण सिंह सरकारी हाई स्कूल खंडेवाद ब्लॉक लहरागागा ने पहला, सतनाम सिंह सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल कुठाला ब्लॉक शेरपुर ने दूसरा, जस्नप्रीत सिंह सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल जहांगीर कहेरू ब्लॉक धूरी ने तीसरा, गुरप्रीत सिंह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ब्लॉक सुनाम-टू ने चौथा, दलजीत कौर सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल ब्लॉक सुनाम-वन ने पांचवा स्थान हासिल किया। इस मौके जिला नोडल अफसर सुखविदर कौर व जिला नोडल अफसर प्राइमरी अभिनव जैदका ने छात्रों व अध्यापकों को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी