विद्या मंदिरों की उन्नति के लिए संयुक्त प्रयासों की आवश्यकता: धीमान

विधानसभा क्षेत्र दिड़बा के गांव मैहलां के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मुख्य गेट का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 04:37 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 04:37 PM (IST)
विद्या मंदिरों की उन्नति के लिए संयुक्त प्रयासों की आवश्यकता: धीमान
विद्या मंदिरों की उन्नति के लिए संयुक्त प्रयासों की आवश्यकता: धीमान

संवाद सूत्र, दिड़बा (संगरूर)

विधानसभा क्षेत्र दिड़बा के गांव मैहलां के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मुख्य गेट का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। अमरगढ़ क्षेत्र से विधायक सुरजीत सिंह धीमान समारोह में मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे।

समारोह की अध्यक्षता एनआरआइ सुखदेव सिंह बैल्जीयम ने की। प्रिसिपल इकदीश कौर के नेतृत्व अधीन स्टेट अवार्डी परमिदर कुमार लोंगोवाल व समूह स्टाफ की देख-रेख में करवाए गए समारोह के दौरान बड़ी संख्या में दानी सज्जनों एवं गणमान्यों ने शिरकत की। दीपक जिदल एमडी शगुन कुकिग आयल भिडरा, बीबी बलवीर कौर सैनी जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस संगरूर, केवल कृष्ण गोयल लौंगोवालिया, हल्का इंचार्ज अजैब सिंह रटोल, पुनरबीर सिंह सीबिया, नंबरदार बलदेव सिंह सरपंच, रीतू गोयल प्रधान नगर कौंसिल लोंगोवाल ने विशेष मेहमान के तौर पर शमूलियत की।

स्कूल के विशाल व आकर्षक गेट को विद्यार्थियों एवं लोगों के समर्पित करने उपरांत विधायक धीमान ने कहा कि विद्या मंदिरों की दशा सुधारने के लिए हमें सरकारी तौर पर व दानी सज्जनों को आगे आकर प्रयास करने चाहिए। उन्होंने स्कूल मैनेजमैंट कमेटी व स्टाफ सदस्यों की सराहना की, जिन्होंने दान एकत्रित कर इमारत व गेट का निर्माण करवाया। परमिदर कुमार लौंगोवाल ने स्कूल के मुख्य रास्ते को इंटरलाकिग टाइलें लगा कर पक्का करने की मांग की, जिस पर धीमान ने अपने कोटे से स्कूल के मुख्य द्वार से कार्यालय तक व परेड ग्राउंड को इंटरलाकिग टाइलों से पक्का करने का पूरा विश्वास दिलाया। उन्होंने अपनी किरत कमाई से स्कूल के विकास के लिए 51 हजार रुपये दान भी दिए। विजय कुमार गोयल प्रधान सिटी कांग्रेस लोंगोवाल ने सभी का धन्यवाद किया। इस मौके शिव जिदल, जसवीर सिंह जेजी, हरदेव सिंह विलखू, सरपंच महिदरपाल कौर ढिल्लों, हाकम सिंह बड़िग पूर्व सरपंच, एनआरआई गुरमीत सिंह जवंधा, इकबाल सिंह जेजी, स्कूल मैनेजमैंट कमेटी के चेयरमैन सुखचैन खां, हंसराज, वनीती शर्मा, जस्सी शर्मा आदि की भी विशेष योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी