जेई व सहायक इंजीनियर ने डीसी दफ्तर समक्ष लगाया धरना

कौंसिल आफ डिप्लोमा इंजीनियर पंजाब के राज्य आह्वान पर डीसी कार्यालय संगरूर समक्ष विभिन्न विभाग जल सप्लाई एंड सैनिटेशन भवन एंड मार्ग सिचाई पंचायती राज सीवरेज बोर्ड पुड्डा के तहत काम करते जूनियर इंजीनियरों सहायक इंजीनियरों व उप मंडल इंजीनियरों द्वारा सामूहिक तौर पर छुट्टी लेकर तीन घंटे रोष धरना दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 06:43 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 06:43 PM (IST)
जेई व सहायक इंजीनियर ने डीसी दफ्तर समक्ष लगाया धरना
जेई व सहायक इंजीनियर ने डीसी दफ्तर समक्ष लगाया धरना

जागरण संवाददाता, संगरूर

कौंसिल आफ डिप्लोमा इंजीनियर पंजाब के राज्य आह्वान पर डीसी कार्यालय संगरूर समक्ष विभिन्न विभाग जल सप्लाई एंड सैनिटेशन, भवन एंड मार्ग, सिचाई, पंचायती राज, सीवरेज बोर्ड, पुड्डा के तहत काम करते जूनियर इंजीनियरों, सहायक इंजीनियरों व उप मंडल इंजीनियरों द्वारा सामूहिक तौर पर छुट्टी लेकर तीन घंटे रोष धरना दिया गया।

यूनियन के कार्यकर्ता इंजीनियर मनिदर निर्माण, तलविदर सिंह, बलविदर सिंह ने बताया कि सरकार ने वेतन आयोग की रिपोर्ट पेश कर वर्ष 2011 से कौंसिल द्वारा किए संघर्ष की प्राप्तियों को एक झटके में छीन लिया है। इंजीनियर क्लास ने 2006 के वेतन आयोग की कमी 2011 में दूर करवाकर महीने में तीस लीटर पेट्रोल की सुविधा हासिल की थी। जोन नेता इंजीनियर जोगिदर सिंह बडरूखां, इंजीनियर कुलविदरपाल सिंह, गुरदीप सिंह बरनाला ने मांग की कि सरकार नोटिफिकेशन जारी करने से पहले कौंसिल के राज्य नेताओं से बातचीत करे, उसके बाद इसे लागू किया जाए। साथ ही पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने, चंडीगढ पेट्रन पर पदुन्नति कोटा 75 फीसदी करने, इंजीनियरों की रैगुलर भर्ती करने की मांग की। उन्होंने कहा कि संघर्ष को तेज करने हेतु 25 जून को समूह संगठनों की लुधियाना में सांझी बैठक बुलाई गई है। इंजीनियर मनिदर निर्माण, तलविदर सिंह, बलविदर सिंह, कुलदीप सिंह, चरणजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, सुखवीर सिंह, खुशवंत सिंह, गुरतेज सिंह, मोहित गोयल, गगनदीप सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी