जय ज्वाला सेवा समिति ने रद किया जागरण व भंडारा

संगरूर जय ज्वाला सेवा समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक संस्था के चेयरमैन की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 04:19 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 04:19 PM (IST)
जय ज्वाला सेवा समिति ने रद किया जागरण व भंडारा
जय ज्वाला सेवा समिति ने रद किया जागरण व भंडारा

जागरण संवाददाता, संगरूर : जय ज्वाला सेवा समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक संस्था के चेयरमैन नेता राज कुमार अरोड़ा व प्रधान बृज मोहन की प्रधानगी में हुई। इस मौके पर अरोड़ा ने कहा कि समिति गत तेरह वर्षों से समाज की भलाई के कार्य कर रही है। प्रत्येक वर्ष मई में महामाई का जागरण करवाया जाता है। जिसके तहत ज्वाला मंदिर हिमाचल प्रदेश से पवित्र ज्योति लाकर खुले पंडाल में स्थापित की जाती है। लेकिन इस बार महामारी के चलते जागरण व भंडारा रद कर दिया गया है। इस पर हालात सामान्य होने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान संस्था के पदाधिकारियों विशेष कर समाज सेवी सीनियर कांग्रेसी नेता नत्थू लाल ढींगरा द्वारा गत दो महीने से जरूरतमंदों की मदद की है। अपने निजी खर्च पर सैकड़ों गरीबों तक राशन पहुंचाया है। समाज सेवा के लिए नत्थू लाल ढींगरा को सम्मानित किया गया। आखिर में पंडित राज कुमार शर्मा द्वारा गणेश वंदना कर हनुमान चालीसा व दुर्गा आरती कर प्रशास बांटा गया। इस मौके संस्था की आगामी तीन वर्षों के लिए चुनाव किया गया। इसमें सर्वसम्मति से राज कुमार अरोड़ा को चेयरमैन, बृजमोहन प्रधान, नत्थू लाल ढींगरा मुख्य सलाहकार, संदीप कुमार सीनियर उप प्रधान, हरी कृष्ण हैपी जनरल सचिव, मोती कपूर सचिव, मिट्ठू राम कैशियर, सुभाष परासर उप प्रधान, रमेश कुमार सलाहकार, तिलक राज सतीजा सलाहकार, जीत सिंह साहनी सलाहकार चुने गए।

chat bot
आपका साथी