जसप्रीत कौर बनीं पीएसयू की प्रधान

पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन ने जिला संगरूर इकाई की बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 04:45 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 04:45 PM (IST)
जसप्रीत कौर बनीं पीएसयू की प्रधान
जसप्रीत कौर बनीं पीएसयू की प्रधान

जागरण संवाददाता, संगरूर :

पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन ने जिला संगरूर इकाई की बैठक की। बैठक में मौजूदा शिक्षा ढांचे पर विचार विमर्श किया गया। इसके उपरांत जिला कमेटी का चयन किया गया। बैठक के दौरान स्वागती भाषण खुशप्रीत कौर ने दिया। प्रभजोत कौर ने बैठक में इंकलाबी गीत पेश किया। नौजवान भारत सभा के प्रधान रुपिदर सिंह चौंदा ने कहा कि आज सरकार विद्यार्थियों से शिक्षा दूर करने में लगी हुई है, जिसके जरिये शिक्षा का निजीकरण शिक्षा का भगवाकरण बड़े स्तर पर हो रहा है। गरीब परिवारों के बच्चों से लगातार शिक्षा दूर हो रही है। लाकडाउन कारण शैक्षणिक संस्थानों को बंद करना शिक्षा से खिलवाड़ है। इस उपरांत जिला कमेटी का चुनाव किया, जिसमें जसप्रीत कौर को जिला प्रधान, सुखदीप हथन को उपप्रधान, खुशप्रीत कौर को सचिव, किरणपाल कौर को खजांची, हरमन घनौरी, भोली कौर, हरप्रीत सिंह, मनदीप कौर, धर्मप्रीत कौर, करण धंदीवाल को जिला कमेटी में शामिल किया गया। जिला कमेटी चुने जाने के बाद विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्थी संगठन के विस्तार संबंधी रूपरेखा तैयार की गई।

chat bot
आपका साथी