कविता उच्चारण मुकाबले में जश्नदीप ने पहला स्थान हासिल किया

श्री गुरु तेग बहादर साहिब जी के 400 वर्षीय प्रकाश पर्व को समर्पित कार्यक्रम करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 03:44 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 03:44 PM (IST)
कविता उच्चारण मुकाबले में जश्नदीप ने पहला स्थान हासिल किया
कविता उच्चारण मुकाबले में जश्नदीप ने पहला स्थान हासिल किया

जागरण संवाददाता, संगरूर : श्री गुरु तेग बहादर साहिब जी के 400 वर्षीय प्रकाश पर्व को समर्पित विभिन्न स्कूलों में करवाए जा रहे आनलाइन कविता उच्चारण व लेख मुकाबले की कड़ी के तहत सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल चीमां में प्रिं. बंधना की अगुवाई में कविता उच्चरण मुकाबले करवाए गए, जिसमें छठी से आठवीं कक्षा तक के छात्रों ने हिस्सा लिया। प्रि. बंधना ने बताया कि ऐसे मुकाबलों में हिस्सा लेने से बच्चों के मानसिक विकास होता है। उन्हें अपने धर्म व विरसे संबंधी अहम जानकारी प्राप्त होती है। गुरु साहिब की कुर्बानी को पूरी दुनिया जानती है, जिन्होंने किसी दूसरे धर्म की रक्षा के खातिर बीच चौराहे अपना शीश कटवा लिया था। इस मौके हुए मुकाबले में पहला स्थान जश्नदीप कौर, दूसरा स्थान अरमान कौर व तीसरा स्थान संदीप कौर ने हासिल किया। इस मौके पर स्कूल नोडल अफसर सुखजीत सिंह, गाइड अध्यापक बबीता कुमारी व समूह स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी