सेहत सुविधाओं के लिए एडीसी से मिले मजजदूर

विभिन्न जमहूरी व जनतक संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर अनमोल सिंह धालीवाल से मुलाकात की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Jun 2021 05:25 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jun 2021 05:25 PM (IST)
सेहत सुविधाओं के लिए एडीसी से मिले मजजदूर
सेहत सुविधाओं के लिए एडीसी से मिले मजजदूर

जागरण संवाददाता, संगरूर

विभिन्न जमहूरी व जनतक संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर अनमोल सिंह धालीवाल से मुलाकात की। जिले में पाजिटिव मरीजों की परेशानी व मौत दर रोकने हेतु सेहत सेवाओं में सुधार करने की मांग की गई। गांव में डाक्टरों व पैरा मेडिकल स्टाफ की कमी पूरी करने, खाली पोस्टें तुरंत भरने, स्टाफ की हाजिरी यकीनी बनाने, प्रत्येक संस्था में कोविड टेस्ट करने हेतु ट्रेड स्टाफ तैनात करने, मरीजों के बैठने हेतु प्रबंध करने, घर में एकांतवास मरीज की सुबह-शाम देखरेख हेतु सिखलाई प्राप्त स्टाफ नियुक्त करने, मरीज को घर से अस्पताल ले जाते समय आक्सीजन सहित जरूरी सामान से लैस एंबुलेंस व सतर्क स्टाफ की ड्यूटी लगाने, जिले में मरीजों व आम लोगों को सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में खाली बेड होने की सूचना देने, गांव में आइसोलेशन सेंटर बनाकर स्टाफ तैनात करने, कोविड लेवल-टू फैसिलिटी में स्पेशलिस्ट डाक्टरों की ड्यूटी लगाने, संगरूर में 25 बेड का कोविड लेवल-थ्री फैसिलिटी कायम करने, कोविड लेवल-टू फैसिलिटी में प्रत्येक दस मरीजों के पीछे एक स्टाफ नर्स तैनात करने, मरीजों का प्रत्येक टेस्ट का प्रबंध करने, वैक्सीनेशन सेंटर में चैकअप रजिस्ट्रेशन का प्रबंध करने की मांग की।

सिविल सर्जन द्वारा सभी मांगें सुनने के बाद वफद को जल्द सेहत सुविधाओं में सुधार करने का आश्वासन दिया। इसके बाद वफद द्वारा पत्र की कापी एडीसी संगरूर को सौंपकर सेहत सुविधाओं में सुधार करने हेतु मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि दस दिनों में मांगों पर गौर न किया तो संघर्ष शुरू किया जाएगा। वफद में इंकलाबी लोक मोर्चा पंजाब के प्रधान स्वर्णजीत सिंह, क्रांतिकारी पेंडू मजदूर यूनियन के प्रधान संजीव मिटू, जिला नेता बिमल कौर, पंजाब स्टूडेंटस यूनियन के नेता सुखदीप सिंह, जमहूरी अधिकार सभा के नेता मनधीर सिंह व जगरूप सिंह, तर्कशील सोसायटी के प्रधान मास्टर परमवेद, जिला नेता गुरदीप सिंह, टैक्निकल एंड मैकेनिकल इंप्लाइज यूनियन के नेता बबन पाल, डैमोक्रेटिक टीचर्ज फ्रंट के नेता परमिदर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी