श्री नीलकंठेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

सुनाम स्थानीय श्री नीलकंठेश्वर राम मंदिर सीतासरधाम प्रबंधक कमेटी द्वारा 45वें महाशिवरात्रि मनाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 03:32 PM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 03:32 PM (IST)
श्री नीलकंठेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
श्री नीलकंठेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

संवाद सूत्र, सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) : स्थानीय श्री नीलकंठेश्वर राम मंदिर सीतासरधाम प्रबंधक कमेटी द्वारा 45वें महाशिवरात्रि मेले के उपलक्ष्य में धाम परिसर में विशाल मेला आयोजित किया गया। इस दौरान प्राचीन धाम में शहर के आसपास के क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालुओं ने लाईनों में श्रद्धापूर्वक शिवलिग पर जलाभिषेक किया। पूरा दिन ऊँ नम: शिवाय का जाप निरंतर जारी रहा। प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन हरिदेव गोयल, अध्यक्ष सुमेर गर्ग, महासचिव अशोक गोयल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में प्रबंधक कमेटी द्वारा श्री श्री 1008 स्वामी शंकर मुनि महाराज, श्री श्री 1008 दामोदर शरण महाराज के सान्निध्य में प्रभात फेरियों, श्री महाशिवपुराण कथा, शोभायात्रा व जल यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक नतमस्तक होकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया। उन्होंने बताया कि हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेने रवाना हुए कांवड़ियों के विभिन्न जत्थों ने भी यहां शिवलिग पर जलाभिषेक करके अपना श्रद्धा को प्रकटाया।

इस दौरान प्रबंधक कमेटी द्वारा महाशिवरात्रि के चलते व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रसाद व अन्यों के लिए विभिन्न लंगरों की व्यवस्था की गई। इस समय बच्चों के मनोरंजन के लिए झूलों का प्रबंध किया गया। गौशाला शेरों के डॉ. चंद्रमुनि महाराज, क्षेत्र विधायक अमन अरोड़ा, पीआरटीसी के पूर्व वाइस चेयरमैन विनरजीत सिंह गोल्डी, समाज सेवी निशान सिंह टोनी ने भी शिरकत की। उन्हें प्रबंधक कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया। इस समय रवि कमल गोयल, विक्रम गर्ग, कृष्ण संदोहा, प्रेम शर्मा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी