जोलियां में स्थापित की जैल पोस्ट, डीएसपी ने किया उद्घाटन

नजदीकी गांव जोलियां में लोगों की मांग को पूरा करते हुए डीएसपी सुखराज सिंह घुम्मण की अगुवाई में जैल पोस्ट (पुलिस चौकी) स्थापित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 04:21 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 04:21 PM (IST)
जोलियां में स्थापित की जैल पोस्ट, डीएसपी ने किया उद्घाटन
जोलियां में स्थापित की जैल पोस्ट, डीएसपी ने किया उद्घाटन

संवाद सूत्र, भवानीगढ़ (संगरूर)

नजदीकी गांव जोलियां में लोगों की मांग को पूरा करते हुए डीएसपी सुखराज सिंह घुम्मण की अगुवाई में जैल पोस्ट (पुलिस चौकी) स्थापित की गई। इसका उदघाटन डीएसपी सुखराज सिंह ने किया। एसआइ जगतार सिंह को चौंकी इंचार्ज नियुक्त कर जैल पोस्ट की जिम्मेदारी दी गई।

डीएसपी सुखराज सिंह ने कहा कि गांव निवासियों द्वारा लंबे समय से प्रशासन से जैल पोस्ट स्थापित करने की मांग की जा रही थी। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिलाया कि उन्हें कानूनी सेवाओं की कमी नहीं आने दी जाएगी। प्रशासन समाज से नशा खत्म कर शांति स्थापित करने को वचनबद्ध है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह पुलिस प्रशासन की मदद कर नशे करने वालों को पकड़ाने में मदद करें। इस मौके पर एएसआइ रणजीत सिंह, जसविदर सिंह, सुखचैन सिंह, सरबजीत सिंह, तेजिदर सिंह, सरपंच पवित्र सिंह, पंच निर्मल सिंह, मनदीप सिंह, बलजिदर सिंह, राजिदर सिंह, जागर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी