जबर विरोधी संघर्ष कमेटी ने मुख्य चौक में लगाया धरना

जबर विरोधी संघर्ष कमेटी ने गांव शादीहरी की दलित सोसायटी नजूल की जमीन वारिसों के हवाले करने की मांग को लेकर मुख्य चौक में धरना दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 06:32 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 06:32 PM (IST)
जबर विरोधी संघर्ष कमेटी ने मुख्य चौक में लगाया धरना
जबर विरोधी संघर्ष कमेटी ने मुख्य चौक में लगाया धरना

संवाद सूत्र, दिड़बा (संगरूर)

जबर विरोधी संघर्ष कमेटी ने गांव शादीहरी की दलित सोसायटी नजूल की जमीन वारिसों के हवाले करने की मांग को लेकर मुख्य चौक में धरना दिया। गुरतेज सिंह राठी ने धरने की अगुआई की। इसके पश्चात नायब तहसीलदार गुरबंस सिंह को एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए गुरतेज सिंह व गोबिद सिंह छाजली ने कहा कि सभा द्वारा गत दिनों से नजूल जमीन वारिसों के हवाले करने हेतु संघर्ष किया जा रहा है। असल वारिसों का जमीन पर पूरा हक बनता है। किसी भी परिवार को इंसाफ मिलने से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। ऐसे में उनकी ओर से देश के राष्ट्रपति, एससी कमिशन, प्रधानमंत्री सहित गवर्नर के नाम ज्ञापन भेजे गए हैं। जब तक नजूल जमीन असल वारिसों को नहीं मिलती संघर्ष जारी रहेगा। इंकलाब जबर विरोधी संघर्ष कमेटी शादीहरी के उप प्रधान गुरजंट सिंह, स्टेट सचिव गुरविदर सिंह, प्रेस सचिव शिदा सिंह, महासचिव लखविदर सिंह, खजानची राजविदर सिंह, जगसीर सिंह, बिदर सिंह, केवल सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी