नौजवान पीढ़ी को मानसिक चिताओं से मुक्त करना जरूरी : अली

लाइफ गार्ड नर्सिंग इंस्टीट्यूट में अंतरराष्ट्रीय आत्महत्या रोको दिवस पर सेमिनार करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 03:25 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 03:25 PM (IST)
नौजवान पीढ़ी को मानसिक चिताओं से मुक्त करना जरूरी : अली
नौजवान पीढ़ी को मानसिक चिताओं से मुक्त करना जरूरी : अली

जागरण संवाददाता, संगरूर

लाइफ गार्ड नर्सिंग इंस्टीट्यूट में अंतरराष्ट्रीय आत्महत्या रोको दिवस पर सेमिनार करवाया गया। यूनीसेफ के सलाहकार इमरान अली ने कहा कि नौजवान पीढ़ी को मानसिक चिताओं से मुक्त करने के लिए शख्शियत में निखार लाने की जरूरत है। छात्रों को अपनी पढ़ाई के कोर्स के अलावा दूसरी भाषाओं का ज्ञान होना चाहिए, ताकि जीवन में कम से कम समस्याएं आएं। छात्रों ने गिद्धा, भंगड़ा डांस पेश किया। राधा सैनी द्वारा आडियो क्लिप के जरिए आत्मविश्वास भरी स्टोरीज दिखाई गईं। संस्था के डायरेक्टर डा. सुखविदर सिंह, डा. चरणजीत सिंह उडारी ने आए मेहमान को पगड़ी व फुलकारी से सम्मानित किया। प्रिसिपल जया रानी, डायरेक्टर परविदर कौर, प्रिसिपल सतिदर कौर, लखविदर कौर, किरनजीत कौर, हरदीप कौर, शिखा रानी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी