पंचायतों को घटिया सामग्री देने वालों पर होगी कार्रवाई: झूंदा

जेएनएन अहमदगढ़ संगरूर हलका अमरगढ़ में सरकारी अधिकारी पंचायतों को विकास कार्यों को शुरू करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 04:23 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 04:23 PM (IST)
पंचायतों को घटिया सामग्री देने वालों पर होगी कार्रवाई: झूंदा
पंचायतों को घटिया सामग्री देने वालों पर होगी कार्रवाई: झूंदा

जेएनएन, अहमदगढ़, संगरूर :

हलका अमरगढ़ में सरकारी अधिकारी पंचायतों को विकास कार्यों के लिए इस्तेमाल होने वाली इंटरलाकिंग टाइलें व अन्य सामान उनके द्वारा बताई गई फैक्ट्री से खरीदने को मजबूर किया जा रहा है। जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह विचार पूर्व विधायक इकबाल सिंह झूंदा ने अहमदगढ़ में एक भोग समागम पश्चात व्यक्त किए। उन्होनें कहा कि सरकारी अधिकारयों द्वारा गांव की पंचायतों को एक ही फैक्ट्री से सामान खरीदने के लिए कहा जा रहा है। जिसकी पुष्टि गांव बेगोवाल के सरपंच कुलवंत सिंह ने की है। झूंदा ने कहा कि सरपंच मुताबिक बताई गई फैक्ट्री से प्रति टाइल तीन रूपये व प्लास्टिक के पाइप खरीदने पर दो सौ रुपये कमीशन लिया जा रहा है। गांव की पंचायतों को घटिया मटीरियल खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जो कि विधायक धीमान की निगरानी के नीचे हो रहा है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच करवाई जाएगी। इस अवसर पर शहरी प्रधान गुरमीत सिंह उबी, इंद्र सिंह घटोड़ा, हरजोत सिंह ज्योति, निहाल ऊबी, निर्मल सिंह बोड़ाई, अमन अफरीदी, अवतार जस्सल, त्रिलोचन सिंह चोपड़ा, कुलवंत सिंह सोहल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी