कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वालों की करें पड़ताल: एसडीएम

कोविड के बढ़ रहे केसों के मद्देनजर एसडीएम अहमदगढ़ विक्रमजीत सिंह पांथे ने उपमंडल कार्यालय अहमदगढ़ में विभिन्न विभागों के अधिकारियों से बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 04:33 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 04:33 PM (IST)
कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वालों की करें पड़ताल: एसडीएम
कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वालों की करें पड़ताल: एसडीएम

संवाद सहयोगी, अहमदगढ़ (संगरूर) : कोविड के बढ़ रहे केसों के मद्देनजर एसडीएम अहमदगढ़ विक्रमजीत सिंह पांथे ने उपमंडल कार्यालय अहमदगढ़ में विभिन्न विभागों के अधिकारियों से बैठक की। उन्होंने कोविड केस ट्रेस करने हेतु सब डिवीजन अहमदगढ़ के नियुक्त किए गए नोडल अफसर पवनदीप सिंह तहसीलदार अहमदगढ़ को हिदायत की कि रोजाना पाजिटिव पाए जाते केसों के अधिक से अधिक कांटैक्ट ट्रेस किए जाएं। एसएमओ अहमदगढ़ डा. प्रतिभा साहु व एसएमओ फतेहगढ़ पंजगराईयां डा. गीता को रोजाना सैंपलिग बढ़ाने की हिदायत की गई। इसके लिए शहर में चंद्र प्रकाश कार्यसाधक अफसर नगर कोंसिल अहमदगढ़ व गांव के लिए रिपी गर्ग ब्लाक विकास व पंचायत अफसर मालेरकोटला-टू, गांव की पंचायतों, नंबरदार, पंचायत सचिव का सहयोग लिया जाए। एसएमओ अहमदगढ़ व एसएमओ फतेहगढ़ पंजगर्राइयां को हिदायत की कि फतेह किट के साथ दिए ऑक्सीमीटर वापस लिए जाएं, ताकि अन्य जरूरतमंद मरीजों को मुहैया करवाए जा सकें। डा. प्रतिभा साहु एसएमओ अहमदगढ़, तहसीलदार अहमदगढ़ पवनदीप सिंह, कार्यसाधक अफसर अहमदगढ़ चंद्र प्रकाश, राजन गुप्ता एएसअएफओ अहमदगढ़ व दूसरे अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी