इंटरनेशनल फ्रेंडशिप फाउंडेशन क्लब ने 12 छात्रों की वार्षिक ट्यूशन फीस सौंपी

इंटरनेशनल फ्रेंडशिप फाउंडेशन क्लब द्वारा सर्वहितकारी विद्या मंदिर मालेरकोटला के 12 छात्रों को अडॉप्ट किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Jul 2021 04:19 PM (IST) Updated:Sat, 17 Jul 2021 04:19 PM (IST)
इंटरनेशनल फ्रेंडशिप फाउंडेशन क्लब ने 12 छात्रों की वार्षिक ट्यूशन फीस सौंपी
इंटरनेशनल फ्रेंडशिप फाउंडेशन क्लब ने 12 छात्रों की वार्षिक ट्यूशन फीस सौंपी

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला

इंटरनेशनल फ्रेंडशिप फाउंडेशन क्लब द्वारा सर्वहितकारी विद्या मंदिर मालेरकोटला के 12 छात्रों को अडॉप्ट किया गया है। उनकी शिक्षा का खर्च क्लब द्वारा अडॉप्ट टू एजुकेट योजना के माध्यम से विद्यालय को दिया जाता है।

इंटरनेशनल फ्रेंडशिप फाउंडेशन क्लब के अध्यक्ष डा. इकबाल सिंह की ओर से 12 जुलाई को एनआरआइ सुरिदर कौर ने विद्यालय का दौरा किया। स्कूल अध्यक्ष मनोहर लाल भटेजा, प्रबंधक कमल नेत्र वधावन व प्रबंधन सदस्य बाल कृष्ण गोयल ने फूलों के गुलदस्ते से उनका स्वागत किया। सुरिदर कौर ने छात्रों से भी मुलाकात की और खूब मेहनत से पढ़ाई करने की बात कही। उन्होंने फाउंडेशन की तरफ से विद्यालय की प्रबंधक समिति को योगदान के रूप में 2,43,840 रुपये का चेक भेंट किया। स्कूल के प्रधानाचार्य व प्रबंधक समिति के सदस्यों ने उन्हें एक किताब भेंट की।

chat bot
आपका साथी