दस लाख रुपये की लागत से इंटरलाकिग टाइलें लगाने का काम शुरू

स्थानीय भाई वीर सिंह नगर में गलियों में रुके इंटरलाकिग के काम को पार्षद दीपक शर्मा ने वार्ड में शुरू करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 08:50 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 08:50 PM (IST)
दस लाख रुपये की लागत से इंटरलाकिग टाइलें लगाने का काम शुरू
दस लाख रुपये की लागत से इंटरलाकिग टाइलें लगाने का काम शुरू

संवाद सहयोगी, अहमदगढ़ (संगरूर) : स्थानीय भाई वीर सिंह नगर में गलियों में रुके इंटरलाकिग के काम को पार्षद दीपक शर्मा ने वार्ड में शुरू करवाया। इंटरलाकिग लगाने व गलियों में पाइप डालने के काम का उद्घाटन नगर कौंसिल प्रधान विकास टंडन ने किया। टंडन ने कहा कि शहर में नई स्ट्रीट लाइटें लगाने का काम चल रहा है। दीपक शर्मा द्वारा वार्ड को हरा भरा रखने के लिए पौधे भी बांटे गए। उन्होंने कहा कि हमें खुशी व गमी के अवसरों पर पौधे लगाने चाहिए। वार्ड में एक हजार के करीब फल व सजावटी पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया। इस अवसर पर अमरजीत सिंह, राजेश टंड, महेश शर्मा, सुखसागर सिंह सोढी, पूर्ण चंद, परमिदर कौशल, गरीश टंडन, दर्शन कुमार, सुभाष मित्तल, मनदीप सिंह, राजू, जसविदर सिंह, अवतार सिंह आदि उपस्थित थे। मोहल्ले निवासियों की ओर से प्रधान विकास टंडन, पार्षद दीपक शर्मा को सम्मानित भी किया गया।

chat bot
आपका साथी