कोरोना से मरने वाले बीमा धारकों को मिलेगी मदद

कर्मचारी राज बीमा निगम ब्रांच मालेरकोटला के मैनेजर हरीश चंद्र ने बताया कि जिन योग्य बीमाधारकों की कोरोना महामारी से मौत हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 06:36 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 06:36 PM (IST)
कोरोना से मरने वाले बीमा धारकों को मिलेगी मदद
कोरोना से मरने वाले बीमा धारकों को मिलेगी मदद

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला कर्मचारी राज बीमा निगम ब्रांच मालेरकोटला के मैनेजर हरीश चंद्र ने बताया कि जिन योग्य बीमाधारकों की कोरोना महामारी से मौत हो गई है, उनके आश्रित पारिवारिक सदस्यों की 24 मार्च से लेकर आगामी दो वर्षां तक विभाग द्वारा चलाई विशेष स्कीम के जरिए ईएसआइ मदद करेगा। मृतक बीमाधारक व्यक्ति कर्मचारी राज बीमा निगम के आनलाइन पोर्टल पर कोविड 19 के इलाज की तारीख से कम से कम तीन महीने पहले रजिस्टर होना चाहिए। उसकी तरफ से कोविड इलाज से तुरंत पहले एक वर्ष के दौरान कम से कम 70 दिन के अंशदान का भुगतान होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि स्कीम के तहत शर्तें पूरी करने वाले योग्य व्यक्ति के आश्रितों को उसके वेतन का करीब 90 प्रतिशत दर से प्रति महीना भुगतान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी