ईद-उल-फित्तर का त्योहार घरों पर ही मनाने की हिदायत

कोरोना महामारी के चलते पंजाब सरकार द्वारा ईद उल फितर को मनाने के लिए विशेष हिदायतें जारी की गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 06:38 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 06:38 PM (IST)
ईद-उल-फित्तर का त्योहार घरों पर ही मनाने की हिदायत
ईद-उल-फित्तर का त्योहार घरों पर ही मनाने की हिदायत

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर) : कोरोना महामारी के चलते पंजाब सरकार द्वारा ईद उल फितर को मनाने के लिए विशेष हिदायतें जारी की गई हैं। इसके तहत एसडीएम मालेरकोटला सिमरप्रीत कौर के नेतृत्व में बैठक की गई।

बैठक में तहसीलदार बादलदीन, एसएचओ सिटी-वन नरिदर सिंह, एसएचओ सिटी-2 जसवीर सिंह, मुफ्ती इरतका उल हसन कांधलवी, मोहम्मद सलीम प्रधान ईदगाह कमेटी, मोहम्मद इरशाद प्रधान जमात ए इस्लामी हिद, मोहम्मद अख्तर तबदलीगी जमात, पीए मोहम्मद तारिक ने हिस्सा लिया।

एसडीएम सिमरप्रीत कौर ने शामिल हुए सदस्यों को बताया कि कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा धार्मिक, राजनीतिक व सामाजिक इक्ट्ठ पर रोक लगाई हुई है। ऐसे में शहर की सभी ईदगाहों को बंद किया गया है। उन्होंने मुस्लिम भाईचारे से अपील की है कि वह इस बार महामारी के चलते ईद उल फितर ईदगाह में न मनाकर घर पर परिवार सहित मिलकर मनाएं। घर में अधिक इक्ट्ठ न किया जाए, परिवार के अलावा बाहरी लोगों से दूरी बनाकर रखी जाए। समूह मौलवियों से अपील की कि वह नमाज के समय मास्क पहनें और दस से अधिक लोगों को इक्ट्ठा न होने दें। इस मौके पर मुफ्ती इरतका उल हसन व मोहम्मद सलीम प्रधान ईदगाह कमेटी ने लोगों से अपील की कि वह अपने घरों में इंटरनेट मीडिया के जरिए एक-दूसरे को बधाई दें। इस संबंधी बड़ी ईदगाह के बाहर पोस्टर चिपकाए गए हैं ताकि लोगों को हिदायत संबंधी पता चल सकें।

chat bot
आपका साथी