भवानीगढ़ के बाजारों में उड़ रही मिनी लाकडाउन की धज्जियां

कोरोना महामारी को देखते हुए पंजाब सरकार द्वारा राज्य में मिनी लाकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया है लेकिन स्थानीय शहर के बाजारों में लोगों की जुटी भीड़ महामारी को न्योता दे रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 04:55 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 04:55 PM (IST)
भवानीगढ़ के बाजारों में उड़ रही मिनी लाकडाउन की धज्जियां
भवानीगढ़ के बाजारों में उड़ रही मिनी लाकडाउन की धज्जियां

संवाद सूत्र, भवानीगढ़ (संगरूर)

कोरोना महामारी को देखते हुए पंजाब सरकार द्वारा राज्य में मिनी लाकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया है, लेकिन स्थानीय शहर के बाजारों में लोगों की जुटी भीड़ महामारी को न्योता दे रही है। सरकारी आदेश के प्रति लोगों में किसी प्रकार की प्रवाह नजर नहीं आ रही।

दूसरी तरफ दो पहिया वाहनों पर एक की बजाय तीन-तीन व्यक्ति सवार होकर घूम रहे थे। अधिकतर लोगों के मुंह पर मास्क नहीं दिखा व न ही आपसी दूरी देखने को मिली। सड़क किनारे खड़ी रेहड़ियों पर लोग बगैर शारीरिक दूरी के एकसाथ खाते पीते नजर आए। शहर के गणमान्य लोगों ने इस पर चिता व्यक्त करते प्रशासन से मांग की कि बाजारों में चार पहिया वाहनों पर रोक लगाई जाए। लोगों की भीड़ कम करने के लिए कोविड सैंपलिग मुहिम चलाई जाए।

chat bot
आपका साथी