खाद के तौर पर पराली का करें इस्तेमाल: डीसी

किसानों को धान की पराली जलाने से रोकने हेतु आगामी किए जाने वाले प्रोग्राम संबंधी डीसी मालेरकोटला अमृत कौर गिल द्वारा विभिन्न विभागीय अधिकारियों से बैठक आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Sep 2021 04:30 PM (IST) Updated:Sat, 11 Sep 2021 04:30 PM (IST)
खाद के तौर पर पराली का करें इस्तेमाल: डीसी
खाद के तौर पर पराली का करें इस्तेमाल: डीसी

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर) : किसानों को धान की पराली जलाने से रोकने हेतु आगामी किए जाने वाले प्रोग्राम संबंधी डीसी मालेरकोटला अमृत कौर गिल द्वारा विभिन्न विभागीय अधिकारियों से बैठक आयोजित की गई। इसमें खेतीबाड़ी व किसान विभाग, पंजाब प्रदूषण रोकथाम बोर्ड, सहकारिता, पेंडू विकास व पंचायत विभाग के अधिकारियों ने शिरकत की। साथ में एडीसी जनरल राजेश त्रिपाठी, एसडीएम मालेरकोटला/अमरगढ़ टी बैनिथ, एसडीएम अहमदगढ़ हरबंस सिंह शामिल हुए।

डीसी अमृत कौर ने अधिकारियों को हिदायत की कि किसानों को पराली न जलाकर इसे खाद के रूप में इस्तेमाल करने को प्रेरित किया जाए। समूह प्रशासनिक अधिकारी पराली की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए तय किए लक्ष्य को पूरा करने में तनदेही से काम करें। गांव के नोडल अफसर पराली जलाने पर निगरानी रखें। उन्होंने समूह एसडीएम, जिला माल विभाग, तहसीलदार, मुख्य खेतीबाड़ी अफसर व पंचायत विभाग केा हिदायत की कि गांव में जाकर किसानों को जागरूक किया जाए। समूह पटवारी गांव में पराली को आग लगाने की रिपोर्ट यकीनी बनाएंगे। एसपी अमनदीप सिंह बराड़, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के कार्यकारी इंजीनियर राजीव गुप्ता, जिला विकास व पंचायत अफसर रिपी गर्ग, खेतीबाड़ी विकास अफसर मालेरकोटला नवदीप कुमार, खेतीबाड़ी विकास अफसर अहमदगढ़ कुलबीर सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी