गत वर्ष के मुकाबले 55.82 हजार एमटी कम हुई गेहूं की आमद

गेहूं की पैदावार में अपना अहम योगदान अदा करने वाले जिला संगरूर में इस बार मौसम की मार ने गेहूं के झाड़ को इस कदर प्रभावित किया कि गत वर्ष के आंकड़े तक भी गेहूं की पैदावर नहीं पहुंच पाई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 03:45 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 03:45 PM (IST)
गत वर्ष के मुकाबले 55.82 हजार एमटी कम हुई गेहूं की आमद
गत वर्ष के मुकाबले 55.82 हजार एमटी कम हुई गेहूं की आमद

मनदीप कुमार, संगरूर

गेहूं की पैदावार में अपना अहम योगदान अदा करने वाले जिला संगरूर में इस बार मौसम की मार ने गेहूं के झाड़ को इस कदर प्रभावित किया कि गत वर्ष के आंकड़े तक भी गेहूं की पैदावर नहीं पहुंच पाई। गत वर्ष गेहूं की सरकारी खरीद के मुकाबले इस बार करीब 55 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद कम हुई।

बेशक वर्ष की शुरुआत के दौरान मौसम को गेहूं के अनुकुल माना जा रहा था, लेकिन मार्च के दौरान मौसम में एकदम से हुई तबदीली ने झाड़ को प्रभावित कर दिया। इस बार गेहूं की सरकारी खरीद भी 13 मई को बंद कर दी गई है, जबकि पिछले वर्षों में गेहूं की सरकारी खरीद जारी रहती थी। दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के कारण भी गेहूं का सीजन प्रभावित हुआ है। जिला संगरूर में इस बार कुल 11 लाख 68 हजार 855 मीट्रिक टन गेहूं की आमद व खरीद हुई है, जबकि गत वर्ष 12 लाख 24 हजार 682 मीट्रिक टन गेहूं की कुल आमद हुई थी। गत वर्ष के मुकाबले इस बार 55 हजार 827 मीट्रिक टन गेहूं की कम आमद हुई है।

------------------------ खरीद एजेंसियों ने निपटाया खरीद का काम जिला संगरूर में कुल 11 लाख 68 हजार 855 मीट्रिक टन गेहूं की आमद हुई और 13 मई तक खरीद एजेंसियों ने खरीद का कार्य निपटा लिया। पनग्रेन ने चार लाख 99 हजार 163 मीट्रिक टन, एफसीआई ने 13 हजार 632 मीट्रिक टन, मार्कफेड ने दो लाख 61 हजार 594 मीट्रिक टन, पनसप ने दो लाख 58 हजार 267 मीट्रिक टन, वेयरहाउस ने 1लाख 35 हजार 741 मीट्रिक टन व व्यापारियों ने 457 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की। खरीद एजेंसियों द्वारा लिफ्टिग का कार्य भी निपटा लिया गया है। कुछ खरीद केंद्रों पर ही थोड़ी बहुत लिफ्टिग का कार्य बाकी हैं।

-----------------------

मौसम की पड़ी मार, झाड़ हुआ कम जिला खेतीबाड़ी अफसर डा. जसविदरपाल सिंह ग्रेवाल का कहना है कि गत वर्ष के मुकाबले गेहूं का झाड़ इस बार प्रभावित हुआ है। मौसम की मार का सामना करना पड़ा है। गर्मी एकदम से पड़ने के कारण दाना सूखने लगा था, जिसका असर झाड़ पर पड़ गया। इसी कारण जिले में गेहूं की आदम गत वर्ष के मुकाबले गिर गई है। इससे किसानों को भी आर्थिक नुकसान पहुंचा है। --------------------

बेहतर तरीके से संपन्न हुआ खरीद का कार्य जिला मंडी अफसर जसपाल सिंह घुम्मण का कहना है कि सरकार की हिदायतों पर 13 मई से गेहूं की सरकारी खरीद का कार्य संपन्न कर लिया गया है। जिले भर में सभी जगहों पर शांतिमय तरीके से खरीद का कार्य हुआ। कोरोना काल के दौरान सरकार की हिदायतों पर विभाग ने बेहतर प्रबंध किए, जिसकी बदौलत किसानों को किसी प्रकार की परेशानी पेश नहीं आने दी गई। --------------------- - जिले में कहां हुई कितनी खरीद

स्टेशन खरीद (एमटी में)

अहमदगढ़ 50549

अमरगढ़ 71818

भवानीगढ़ 104703

चीमा 88262

दिड़बा 78886

धूरी 89397

खनौरी 74321

लहरागागा 101360

मालेरकोटला 72533

मूनक 76256

संगरूर 94409

शेरपुर 72541

सुलरघराट 38853

सुनाम 97937

संदौड़ 56726

कुल 1168855

chat bot
आपका साथी