पंजाब में बंद होने की कगार पर इंडस्ट्री, सरकार नहीं ले रही सुध : मोनू

संगरूर डिस्ट्रिक चैंबर की जनरल हाउस बैठक चैंबर भवन फोकल प्वाइंट संगरूर में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 04:26 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 04:26 PM (IST)
पंजाब में बंद होने की कगार पर इंडस्ट्री, सरकार नहीं ले रही सुध : मोनू
पंजाब में बंद होने की कगार पर इंडस्ट्री, सरकार नहीं ले रही सुध : मोनू

जागरण संवाददाता, संगरूर

संगरूर डिस्ट्रिक चैंबर की जनरल हाउस बैठक चैंबर भवन फोकल प्वाइंट संगरूर में हुई। इसमें विशेष तौर पर शिअद के ट्रेड एंड इंडस्ट्री विग के राज्य प्रधान व विधायक डेराबस्सी एनके शर्मा, पूर्व विधायक बाबू प्रकाश चंद गर्ग संगरूर व पूर्व विधायक बठिडा सरूप चंद सिगला व शिअद के जिला प्रधान इकबाल सिंह झूंदा पहुंचे।

ट्रेड व इंडस्ट्री को आ रही मुश्किलों संबंधी जानकारी देते चैंबर प्रधान संदीप बांसल मोनू ने बताया कि पंजाब में इंडस्ट्री बंद होने की कगार पर है। कारोबारियों को मजबूरन दूसरे राज्यों का रूख करना पड़ रहा है। यूनियन के प्रवक्ताओं द्वारा कई बार राजनीतिज्ञों को मेमोरंडम सौंपकर समस्याएं हल करने की मांग की गई है।

एनके शर्मा ने राज्य में शिअद-बसपा सरकार बनने पर पहल के आधार पर उनकी मांगें हल करवाने का आश्वासन दिया। आखिर में यशपाल छाबड़ा व सरप्रस्त अशोक गर्ग द्वारा आए गणमान्यों का धन्यवाद किया। मौके पर सचिव अमनजीत जख्मी, भवानीगढ़ ब्लॉक प्रधान सतवंत सिंह, ब्लॉक धूरी प्रधान संजीव कुमार, आढ़ती एसोसिएशन के सोमनाथ बांसल, कमल मित्तल, कमल बांसल, जिला राइस मिलज के नरिदर गर्ग, दिनेश गोयल, कृष्ण बांसल, करियाना एसोसिएशन से अशोक कुमार, केमिस्ट एसोसिएशन से प्रेम गर्ग, भट्ठा एसोसिएशन से शुभकरण, होटल इंडस्ट्री से इकबाल सिंह पूनिया व नवदीप गर्ग, विनीत शर्मा, खुशपिदर सिंह, करण सिगला, संजय गोयल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी