भारत विकास परिषद ने जल एवं पर्यावरण संरक्षण सेमिनार करवाया

भारत विकास परिषद ने प्रधान सुनीता मैगन सचिव सीमा जिदल कोषाध्यक्ष रमा दीवान की अगुआई में जल एवं पर्यावरण संरक्षण सेमिनार आयोजित किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 May 2019 03:41 PM (IST) Updated:Thu, 23 May 2019 07:11 PM (IST)
भारत विकास परिषद ने जल एवं पर्यावरण संरक्षण सेमिनार करवाया
भारत विकास परिषद ने जल एवं पर्यावरण संरक्षण सेमिनार करवाया

जेएनएन, मालेरकोटला संगरूर :

भारत विकास परिषद ने प्रधान सुनीता मैगन, सचिव सीमा जिदल, कोषाध्यक्ष रमा दीवान की अगुआई में जल एवं पर्यावरण संरक्षण सेमिनार आयोजित किया। समागम में एसएस जैन हाई स्कूल में प्रि. उमा जैन के सहयोग तथा राज्य पैटर्न नासर अली, राज्य कनवीनर संस्कृति सप्ताह जीत गोगिया, जिला प्रधान संजय सिगला ने वंदे मातरम से कार्यक्रम का आगाज करवाया। इस अवसर पर प्रमुख वक्ता एसवीएम स्कूल के प्रि. पीएस खीमटा ने जल एवं पर्यावरण संरक्षण पर समझाते कहा कि सिल्वर रोल व सिल्वर बर्तनों के ज्यादा प्रयोग से खून की कमी, हृदय रोग, पेट-सिर दर्द, याददाश्त कम, हड्डियों का कमजोर, दिमाग के सैल कम होने जैसे भयंकर रोग होने लगते हैं। इसलिए हवा, पानी, ध्वनि प्रदूषण रोकने के साथ सिल्वर के कम प्रयोग करके खाना, फल आदि को सूती कपड़े में रखने की दिनचर्या बनाएं। जिससे शारीरिक व आर्थिक लाभ बना रहता है। उन्होंने बताया कि हमारी अनदेखी से रोजाना लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है जबकि नहाने, शौचालय, बर्तन, गाड़ियां, कपड़े, बगीचों में पौधों को पानी देते समय समझदारी से समस्या पर काबू पाया जा सकता है। इस मौके चरनजीत कौर पंधेर, डॉ. मीना कुमारी, सरिता शर्मा, विजय कांसल, सतपाल गुप्ता, सुभाष शर्मा, भूपेंद्र सिगला, हंस राज डुडेजा, अंकुर कांसल, शिप्रा कांसल, अशोक सिगला आदि उपस्थित थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी