कोविड वैक्सीन लगवाने में बढ़ी लोगों की रूचि: ढंडे

मिशन फतेह के तहत कोविड-19 की रोकथाम के लिए की जा रही वैक्सीनेशन के लिए लोगों में अफवाहों का दौर खत्म होने के साथ बड़ी संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने के लिए आ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Apr 2021 05:09 PM (IST) Updated:Tue, 27 Apr 2021 05:09 PM (IST)
कोविड वैक्सीन लगवाने में बढ़ी लोगों की रूचि: ढंडे
कोविड वैक्सीन लगवाने में बढ़ी लोगों की रूचि: ढंडे

संवाद सूत्र, अमरगढ़ (संगरूर)

मिशन फतेह के तहत कोविड-19 की रोकथाम के लिए की जा रही वैक्सीनेशन के लिए लोगों में अफवाहों का दौर खत्म होने के साथ बड़ी संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने के लिए आ रहे हैं। ब्लाक नोडल अफसर अमरगढ़ रणबीर सिंह ढंडे ने बताया कि ब्लाक में विभिन्न स्थानों पर कोविड टीकाकरण कैंप लगाए जा रहे हैं। यह कैंप सेहत ब्लाक अमरगढ़ के चार सेक्टरों में फील्ड पैरामेडिकल स्टाफ व एनएचएम स्टाफ द्वारा लगाए जा रहे हैं। कैंपों द्वारा वैक्सीनेशन लगाने के साथ-साथ लोगों को कोरोनावायरस से बचाव व वैक्सीनेशन के बारे फैलाई जा रही अफवाहों से सचेत रहने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। कोविड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है व इसका कोई गंभीर बुरा प्रभाव सामने नहीं आया। घर से बाहर निकलते वक्त नाक व मुँह को मास्क के साथ ढक कर रखा जाए, दूरी बना कर रखी जाए व हाथों को साबुन पानी या सैनिटाइजर से साफ किया जाए।

chat bot
आपका साथी