अहमदगढ़ में 6.50 करोड़ के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का किया उद्घाटन

शहर में गंदे पानी की समस्या से छुटकारा दिलवाने के लिए सीवरेज डालने का काम शुरू करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 09:57 PM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 09:57 PM (IST)
अहमदगढ़ में 6.50 करोड़ के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का किया उद्घाटन
अहमदगढ़ में 6.50 करोड़ के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का किया उद्घाटन

जेएनएन, अहमदगढ़, संगरूर

शहर को गंदे पानी की निकासी से छुटकारा दिलाने हेतु लोगों की मांग पर सांसद सदस्य डा. अमर सिंह बोपाराय, डीसी संगरूर रामवीर व हलका विधायक सुरजीत सिंह धीमान द्वारा सांझे तौर पर 6.5 करोड़ रुपये की लागत वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण का उद्घाटन किया। जिससे अब दहलीज रोड पर शहर के सीवरेज डंप के पास शहर की उचित जल निकासी हो सकेगी। इस अवसर पर डा. बोपाराय व विधायक धीमान ने कहा केंद्रीय फंड की कमी के बावजूद पंजाब सरकार ने राज्य में बड़े पैमाने पर विकास कार्य किए हैं। जो शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सभी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करेंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री ने निर्वाचन क्षेत्र अमरगढ़ के सभी अधूरे विकास कार्यों को पूरा करने के लिए विशेष धनराशि जारी की है। उन्होंने कहा कि अहमदगढ़ में रेलवे पुल और ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण जोरों पर है। जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा। इसे शहर के लोगों को लंबे समय से चली आ रही निकासी की समस्या का समाधान हो जाएगा तथा शहर में सफाई व्यवस्था अच्छी हो जाएगी, इसके लिए लोग लंबे समय से मांग कर रहे थे, जो कि अब जाकर पूरी होती नजर आ रही है।

इस अवसर पर कामिल बोपाराए, एसडीएम बिक्रमजीत सिंह पांथे, बलजिदर सिंह बोडहाई, प्रधान सिराज मोहम्मद, तेजी कमालपुर, दीपक शर्मा, विक्की टंडन, राकेश शाही, आत्मा राम भुट्टा, ऋषि जोशी, विजय ककडिय़ा, केदार कपिला, किट्टू थापर, विजय धीर, ईओ बिक्रमजीत सिंह शर्मा, किटू थापर, संदीप बंधन, एसडीओ शिदरपाल सिंह, संजे सूद,, अमनदीप सराओ, शिदरपाल सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी