स्कूल खुलने की खुशी में डाले श्री सहज पाठ के भोग

कोरोना महामारी का प्रकोप कम होने पर स्कूल खोले जाने की खुशी में स्थानीय हैरिटेज पब्लिक स्कूल में श्री सहज पाठ के भोग डाले गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 03:55 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 03:55 PM (IST)
स्कूल खुलने की खुशी में डाले श्री सहज पाठ के भोग
स्कूल खुलने की खुशी में डाले श्री सहज पाठ के भोग

संवाद सूत्र, भवानीगढ़ (संगरूर)

कोरोना महामारी का प्रकोप कम होने पर स्कूल खोले जाने की खुशी में स्थानीय हैरिटेज पब्लिक स्कूल में श्री सहज पाठ के भोग डाले गए। इसमें स्कूल का समूह स्टाफ व छात्र शामिल हुए। भोग पश्चात स्कूल के म्यूजिक टीचर अश्वनी कुमार ने छात्रों को गुरबाणी सुनाकर निहाल किया। स्कूल प्रमुख मीनू सूद ने कहा कि स्कूल खुलने को लेकर अध्यापकों व छात्रों में खुशी पाई जा रही है। भगवान से सभी के कल्याण व तंदुरुस्ती हेतु अरदास की गई। स्कूल प्रबंधक अनिल मित्तल, आशिमा मित्तल, स्टाफ सदस्य, छात्र व पारिवारिक सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी